
बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस ने पोस्टर लगाकर कहा, 'घर बंद कर जाएं तो हमें जरूर बताएं'
हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने अनेखा प्लान बनाया है। पुलिस अब पोस्टर चिपकाकर लोगों से अनुरोध कर रही है कि अगर कोई घर में ताला लगाकर जा रहा है तो कृपया इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी जाए। थाने में लिखित या मौखिक सूचना दें ताकि किसी की संपत्ति को नुसकान न हो। हरदोई जिले में यह पोस्टर सांडी पुलिस थाना में लगाए गए हैं। योजना सफल हुई तो पूरे जिले में इसे लागू किया जाएगा।
दरअसल, शीतकालीन मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने यह योजना बनाई है। इस सम्बंध में एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस की तरफ से लोगों के घरों की हिफाज़त के लिए यह पोस्टर चस्पा कराए गए हैं। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो सभी थानों में यह कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इन पोस्टरों से कितनी चोरियां रुकेंगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन पुलिस द्वारा लगाए गए पोस्टर चर्चा का विषय जरूर बने हुए हैं।
Published on:
25 Sept 2020 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
