11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रवीण तोगड़िया ने कहा – मुलायम सिंह यादव की गोलियां भी हमें नहीं रोक सकी

प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को केंद्र व राज्य सरकार को विजयादशमी तक राम मंदिर बनाने के लिए कहा है और ऐसा न होने पर उन्होंने अयोध्या कूच करने की बात कही।

2 min read
Google source verification
Praveen

Praveen

हरदोई. विश्‍व हिंदू परिषद के पूर्व नेता व अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को केंद्र व राज्य सरकार को विजयादशमी तक राम मंदिर बनाने के लिए कहा है और ऐसा न होने पर उन्होंने अयोध्या कूच करने की बात कही।

अपने नए संगठन के कार्यक्रम में शामिल होने हरदोई के गांधी मैदान पहुंचे तोगड़िया ने ऐलान किया है कि अगर सरकार ने विजयादशमी तक राम मंदिर बनाना शुरू नहीं किया तो वह अयोध्या कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि हम मुलायम सिंह यादव की गोलियों से नहीं रुके थे। जब लाखों कारसेवक निकले तो किसी मां न अपना बेटा, बहन ने अपना भाई, स्त्री ने अपनी पति भगवान राम के लिए कुर्बान करने का अपना मन बनाकर भेजा था।

उनको नही रोक सकी तो कोई और क्या रोकेगा।

भाजपा ने की सिर्फ जुमलेबाजी-

प्रवीण तोगड़िया ने भाजपा सरकार पर बीते चार साल में सिर्फ जुमलेबाजी करने और भगवान से भी जुमलेबाजी करने का आरोप लगाया और कहा कि भगवान से जुमलेबाजी करने वालो की 71 पीढ़ियां रौरव नरक में जायेगी। गांधी भवन पहुंचे तोगड़िया को कार्यकर्ताओं ने तलवार भेंट की। तोगड़िया ने कहा कि वह चार साल के काम का आंकलन नहीं करते, लेकिन मोदी जी, जनता को आपसे उम्मीदें थी, आपने वायदा नहीं निभाया।

देवरिया और मुजफ्फरपुर कांड का किया जिक्र-

तोगड़िया ने कहा कि हम आज हमारे सैनिक मारे जा रहे है, किसान गरीबी से आत्महत्या कर रहा है, गांव में बेटियां सुरक्षित नहीं, देवरिया और मुजफ्फरपुर इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यहां तो हर गलियों में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। कसाई आज गौ हत्या कर रही और सरकार गौहत्या कानून का पालन नहीं करा पा रही है। हनुमान ने लंका जलाई उसका जिम्मेदार सिर्फ रावण था। ऐसे ही अगर कसाई गाय न मारता तो भीड़ उसे नहीं मारती और पहलू खान की हत्या की जिम्मेदार गौ हत्या है, भीड़ नहीं।

"अपने लिए घर नहीं अखिल ब्रम्हांड के नायक के लिए घर मांग रहे है"-

भाजपा को 2104 में पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन वो वायदा भूल गए। 4 साल में आपको वोट दिया था मंदिर बनाने के लिए, लेकिन आपने ट्रिपल तलाक का कानून बनाया। सरयू के तट पर नमाज पढ़ने ले गए। वचन दिया तो पालन करो। राम मंदिर बनाओ। हम अपने लिए कमरा नहीं मांग रहे। प्राइम मिनिस्टर के होम में हम अखिल ब्रम्हांड के नायक के लिए घर मांग रहे है।