25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाज कल्याण आयुक्त ने किसानों को दिए टिप्स, आय बढ़ाने के बताए तरीके

समाज कल्याण आयुक्त ने गांवों को विकसित करने के लिए प्रधानों से मांगे सुझाव...

2 min read
Google source verification
Samaj Kalyan Ayukt Chandra Prakash in Hardoi UP Hindi News

समाज कल्याण आयुक्त ने किसानों को दिए टिप्स, आय बढ़ाने के बताए तरीके

हरदोई. समाज कल्याण आयुक्त एवं शासन से नामित जिले के नोडल अधिकारी चन्द्र प्रकाश ने जनपद भ्रमण के दौरान विकास खंड हरियावां, पिहानी तथा टडियावां के सभागारों में क्षेत्र के प्रधानों से सीधा संवाद किया और आम लोगों से मुलाकात की। समाज कल्याण आयुक्त ने जहां प्रधानों से गांवों के विकास के लिए सुझाव मांगे वहीं किसानों को आय बढ़ाने के टिप्स भी दिए।


समाज कल्याण आयुक्त ने कहा कि गांव की समस्यायें प्रधान स्वयं अच्छी तरह समझते हैं और पात्र तथा अपात्रों के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। उन्होने कहा कि आवास, शौचालय, पेंशन आदि योजनाओं का लाभ पात्रों को ही दिलायें तथा गांव में क्या-क्या विकास कार्य कराये जा सकते हैं। इसके बारे में जिला प्रशासन व शासन को अपने सुझाव भेजें।
आयुक्त ने कहा कि गांव में आय का सबसे बडा साधन खेती है और ग्रामीण किसान खेती पर ही निर्भर करते हैं। उन्होने कहा कि किसान गन्ने की खेती के साथ-साथ सरसों, मूंग, आलू, प्याज व लहसुन की खेती कर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। उन्होने प्रधानों से कहा कि अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने खेत की मिट्टी का मृदा परीक्षण अवश्य कराने को कहें और मृदा कार्ड के अनुसार ही खेतों में खादों का प्रयोग करें।

सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान बेचें किसान

समाज कल्याण आयुक्त ने कहा कि प्रधान अपने गांव के पुराने तालाबों का चिन्हाकन करें और जिन तालाबों पर लोगों द्वारा अवैद्य कब्जा कर लिया गया है उसे हटवाकर पुन: तालाबा का निर्माण करायें। उन्होने कहा कि किसान अपना धान सरकारी बिक्री केन्द्रों पर ही बिक्री करें तथा बिचौलियों द्वारा किसी भी प्रकार की हरकत करने पर शिकायत दर्ज करायें ताकि ऐसे लोगों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा सके।आयुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव में राशन एवं मिटटी के तेल वितरण में सुधार लायें अन्यथा कोटेदारों पर कार्यवाही करें। आवास/शौचालय के निर्माण के लिये बालू की समस्या पर आयुक्त ने कहा कि शीघ्र की बालू की समस्या दूर की जायेगी।

नियमित रूप से बच्चों को मिले पुष्टाहार

समाज कल्याण आयुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव की धात्री, गर्भवती महिलाओं तथा कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को नियमित रूप से पुष्टाहार वितरण किया जाये। उन्होने कहा कि प्रधान गांव का मुखिया होता है और उनकी जिम्मेदारी होती है कि अपने क्षेत्र के गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, विकास आदि सभी योजनाओं पर विशेष ध्यान देकर क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करें। आयुक्त ने ब्लाक टडियावंा के प्रंागण में फाइकस पौधे का रोपण भी किया। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा पीएन चतुर्वेदी, जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार, डीसी मनरेगा राजनाथ प्रसाद भगत, खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार जौहरी तथा टडियावां के खण्ड विकास अधिकारी एके शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।