
hardoi
हरदोई। उत्तर प्रदेश में प्रवासी पक्षियों को लेकर टॉप रैंकिंग में शुमार हरदोई की दहर झील को संजीविनी मिलने जा रही है। इसे सांडी पक्षी विहार के नाम से भी जाना जाता है। 3 से 5 फरवरी तक झील परिसर में पँछी दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। झील में पानी लाने सहित इस तरह के आयोजन बदहाल झील के लिए संजीविनी साबित होंगे। दरअसल पिछले कुछ वर्षों से झील में पानी की कमी और अव्यवस्था के चलते प्रवासी पक्षियों ने आना बिल्कुल ही कम कर दिया। हरदोई मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी स्थित सांडी दहर झील करीब तीन सौ हेक्टेयर में है ।
खास बात यह थी कि दूर दूर देशों से आने वाले प्रवासी पक्षी ज्यादातर सांडी पक्षी विहार को ही अपना ठिकाना बनाते थे। हर साल सर्दियों में यानी अक्टूबर माह से मार्च तक जो पक्षी मंगोलिया,चीन यूरोप और साइबेरिया जैसे देशो से यहाँ पर आते हैं । इस झील में प्रकर्तिक रूप से पानी रहता था । यहाँ की बदहाली दूर करने के लिए डीएम ने खास पहल की है । चिड़ियों की चहचाहट से आबाद रहने वाला पक्षी विहार अब फिर से पहले की तरह मुस्कुराए इसके लिए यहाँ व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के साथ 3 से 5 फरवरी तक बर्ड फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है ।
ये भी पढ़ें- योगी ने लखनऊ से भेजी पुलिस फोर्स, कासगंज हिंसा पर हर हाल में काबू पाने का निर्देश
Published on:
28 Jan 2018 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
