
नन्ही नेहा पर बरसा SDM का दुलार, स्कूल जाने के लिए दिया साइकिल
हरदोई. यूपी के हरदोई के DM पुलकित खरे एक रिक्शा चालक के होनहार मेधावी बच्चे भानु को अपने खर्च पर पढ़ाने लिखाने का कार्य अब प्रेणना बनकर समाज में नई अलख जगाने लगा है। अब DM पुलकित खरे से प्रेरित होकर हरदोई के SDM सर्वेश गुप्ता ने एक नन्हीं मेधावी बच्ची नेहा की पढ़ाई लिखाई में मदद करने की पहल की है।
शाहाबाद के एसडीएम सर्वेश गुप्ता ने जब सोमवार को सवायजपुर तहसील के विकास खण्ड भरखनी ने के जूनियर हाईस्कूल सवायजपुर में पढ़ने वाली गरीब परिवार की कक्षा सात की छात्रा नेहा पाल को जब चमचमाती लाल रंग की हीरो रेंजर साइकिल भेंट की तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। नेहा के साथ गए उसके पिता रामकिशोर की आंखें खुशी से नम हो गई। उन्होंने कहा अब एसडीएम साहब द्वारा दी गई साइकिल से उनकी बिटिया जो गौर खेड़ा से सवायजपुर तक प्रतिदिन पैदल विद्यालय पढ़ने जाती थी अब साइकिल से जाया करेगी।
SDM के सरकारी स्कूल के निरीक्षण में नेहा ने दिए थे सवालों के सही जवाब
शाहाबाद के एसडीएम सर्वेश गुप्ता ने बताया जब सवायजपुर तहसील में एसडीएम थे तो बीते अप्रैल माह में जूनियर हाईस्कूल सवाजपुर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के पठन पाठन के अलावा अन्य व्यवस्थाएं भी देखी। उस समय कक्षा 6 में पढ़ रही नेहा पाल ने उनके द्वारा अंग्रेजी में पूछे गए कई प्रश्नों का बेबाकी से सही जवाब दिया जिससे वह बहुत प्रभावित हुए एसडीएम ने जब नेहा से पूछा बेटा स्कूल पढ़ने कहां से आती है तो नेहा ने जवाब दिया दो किलोमीटर दूर पैदल चल कर आती हूं सर। इस बार एसडीएम ने उसे जल्द साइकिल दिलाने का भरोसा दिया।इस बीच एसडीएम का तबादला सवायजपुर से शाहाबाद तहसील हो गया तो नेहा का भरोसा टूट गया कि उसे अब साइकिल नहीं मिलेगी पैदल ही विद्यालय आना जाना होगा। लेकिन एसडीएम सर्वेश गुप्ता ने सोमवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य मून्नू सिंह चौहान को सूचना कर नेहा व उसके परिजनों को शाहाबाद अपने कार्यालय बुलवाकर चमचमाती साइकिल सौंप दी तो नेहा के हौसलों को तो को नई उड़ान मिली। इससे विद्यालय में पढ़ने वाली अन्य बालिकाओं में भी शिक्षण के प्रति रुचि व ललक बढ़ेगी। SDM ने नन्ही नेहा से कहा इसी तरह मेहनत लगन से पढ़ाई करो आगे भी पढ़ाई लिखाई के लिए वे कॉपी किताबों की मदद करेंगे।
Published on:
10 Jul 2018 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
