
hardoi
हरदोई. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा जनपद के ग्रामवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु भेजे गये 'स्वच्छता रथ' एलईडी वीडियो वैन जिले में भ्रमण कर जागरूकता की अलख जगा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शौचालय के प्रति जागरूक करने के लिये एलईडी वैन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। ताकि लोगों को स्वच्छता की जानकारी प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि सभी का कर्तव्य है कि वह अपने घर की बहू-बेटियों के सम्मान के लिये अपने-अपने घरों में शौचालय अवश्य बनायें तथा प्रयोग में भी लायें।
जिला पंचायत राज अधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि एलईडी वैन जनपद के 60 ग्रामों में एलईडी वैन व नाटक आदि के द्वारा प्रचार प्रसार करेगी और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु एलईडी वैन व नाटक द्वारा प्रत्येक गांव में 2 घण्टे प्रचार प्रसार किया जायेगा।
उन्होने बताया कि वैन बाबन ब्लाक के ग्राम बाबन व गदराईपुर, बरबन व बरसोईया में, ब्लाक अहिरोरी के ग्राम सोहासा तथा कराही, थोककबूलपुर तथा भीठामहासिंह में, सुरसा ब्लाक के ग्राम लालपालपुर व फरदापुर, प्रचार करने के बाद अब 29 अगस्त को राजेपुर व मलिहामऊ में, 30 अगस्त को ब्लाक शाहाबाद के ग्राम उधरनपुर व ककरघटा, 31 अगस्त को गुजीदेई व मिश्रीपुर में, 1 सितम्बर को ब्लाक हरपालपुर के ग्राम दयालपुर व बेड़ीजोर, 2 सितम्बर को परचोली व पलिया कोट में, 3 सितम्बर को ब्लाक कोथावां के ग्राम महुआकोला व शिवपुरी, 4 सितम्बर को ब्लाक टड़ियावां के ग्राम भड़ायल व सारीपुर छछेटा में, 5 सितम्बर को ग्राम परसनी व इटौली में प्रचार प्रसार किया जाएगा।
6 सितम्बर को ब्लाक साण्डी के ग्राम बघराई व जिगनी चौगवां में 7 सितम्बर को ब्लाक भरावन के ग्राम दूलानगर व खसरौली में, 8 सितम्बर को ब्लाक हरियावां के ग्राम जरेली व सराईयां में, 10 सितम्बर को मोदीपुर व सधिनावां में, 11 सितम्बर ब्लाक कछौना के ग्राम नारायनदेव व त्यौरी मतुआ में, 12 सितम्बर को कहली व पतसेनी में, 13 सितम्बर को ब्लाक टोडरपुर के ग्राम सैदपुर व कपूरपुर बहोरन में, 14 सितम्बर को ब्लाक सण्डीला के ग्राम बेगमगंज व मीतो में, 15 सितम्बर को भरिगहना व सांक में, 16 सितम्बर को ब्लाक भरखनी के ग्राम मुण्डेर व थरिया में, 17 सितम्बर को ब्लाक पिहानी के ग्राम मंसूरनगर व करीमनगर में, 18 सितम्बर को ग्राम अहेमी व बिजगवां में, 19 सितम्बर को ब्लाक बेहंदर के ग्राम बहलोलपुर व अटुका में, 20 सितम्बर को ग्राम तुर्नारूद्र पीपरचक व हेउली में, 21 सितम्बर को ब्लाक माधौगंज के ग्राम काजीपुर व भिठाई में, 22 सितम्बर को ब्लाक मल्लावां के ग्राम बांसा व कंथरी में तथा 23 सितम्बर को ब्लाक बिलग्राम के ग्राम मितमितपुर व भेैरमपुर में एलईडी वीडियो वैन द्वारा स्वच्छता का प्रसार प्रसार किया जायेगा। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्रा, अपर जिलाधिकारी डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने अभियान की सफलता के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिए है।
Published on:
28 Aug 2017 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
