28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाना दिवस में पहुंचे कप्तान विपिन कुमार मिश्र, कहा- फरियादियों का करें सम्मान

थाना दिवस में पहुंचे कप्तान, कहा फरियादियों का करें सम्मान !

2 min read
Google source verification
SP Vipin Kumar Mishra instructed in Thana Divas Hardoi UP Hindi News

थाना दिवस में पहुंचे कप्तान विपिन कुमार मिश्र, कहा- फरियादियों का करें सम्मान

हरदोई. थाना स्तर पर होने वाले समाधान दिवस में फरियादियों को सुनने पहुंचे पुलिस कप्तान विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि सही शिकायत करने वालों को न केवल सम्मान के साथ सुनना चाहिए, बल्कि उनकी समस्या का समाधान भी त्वरित गति से करना चाहिए। सभी पुलिस कर्मी इस बात का ध्यान रखें कि थाने पर आने वाली शिकायतों का परीक्षण करने के बाद ही निर्णय लें। अगर थाने स्तर पर सुनवाई न होने की शिकायतें आएंगी तो कार्रवाई होगी।

फरियादियों में बढ़ाएं विश्वास

एसपी ने कहा कि तमाम लोग समुचित व्यवहार न मिल पाने के डर से ही जिला मुख्यालय पर आने को मजबूर होते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाए और लोगों के बीच इस बात का विश्वास बढ़ाया जाए कि सही शिकायत या समस्या बताने पर कार्रवाई भी होगी और पुलिस के स्तर से शासन की मंशानुसार समुचित सम्मान जनक व्यवहार होगा। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के सभी थानों में समाधान दिवस आयोजित हुए। अधिकांश थानों में अधिकारी भी मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस में 200 के करीब शिकायतें आईं। थानावार शिकायतों का विवरण और निस्तारण की कार्रवाई का विवरण थाना प्रभारियों द्वारा भेजा जाएगा। शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी। अगर कहीं कोई लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी।


थानों में बैठे अफसर तो फरियादियों पर कृपालु रहे थानेदार

थाना दिवस को लेकर अधिकारियों ने थाने में बैठकर आने वाले फरियादियों की समस्याए सुनीं। जिस दौरान एसपी ने बिलग्राम व एएसपी और एडीएम ने कोतवाली शहर में बैठकर समस्याएं सुनीं। थाने आने वाले फरियादियों ने बेहिचक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अपनी-अपनी समस्याएं सुनाईं। बिलग्राम कोतवाली में एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने तथा कोतवाली शहर में एएसपी ज्ञानजंय सिंह और एडीएम विपिन मिश्रा ने बैठकर थाने आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनीं। थाना दिवस के दौरान राजस्व विभाग की भी टीमें मौजूद रहीं। एडीएम विपिन मिश्र ने बताया कि थाना स्तर पर समाधान दिवस के लिए सभी संबंधित तहसीलों के राजस्व कर्मचारियों की ड्यूटी है। पिछले आयोजनों की तरह इस बार भी राजस्वकर्मी थाना दिवस में पहुंचे।