
हरदोई. जिले की 7 नगर पालिकाओं एवं 6 नगर पंचायतों के 1376 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलने का समय आ गया है। पांच स्थानों पर होने वाली मतगणना के बाद पता चलेगा कि किस प्रत्याशी के भाग्य में वोटर रूपी भाग्य विधाता ने क्या लिखा था। मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतगणना कार्य से जुड़े सभी अफसरों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें पूरी सजगता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में 7 नगर पालिका एवं 6 नगर पंचायतों के 13 अध्यक्ष पदों के लिए व 243 सभासदों के पदों के लिए 1376 प्रत्याशियों के भाग्य 22 नवंबर को हुए मतदान के बाद मतपेटियों में बंद हो गए थे । इनके भाग्य का पिटारा अब १ दिसंबर को मतगणना के साथ खुलेगा।
मतगणना को लेकर जिलानिर्वाचन अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि 1 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से सभी पांचों मतगणना केन्द्रों पर मतगणन प्रारम्भ हो जायेगी। मतगणना सबन्धी समस्त व्यवस्थाएं पूर्व से ही मुकम्मल कर ली जाये। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद/पंचायत बिलग्राम, मल्लावां, सांडी, माधौगंज एवं कुरसठ की मतगणना बीजीआरइ कॉलेज, बिलग्राम में होगी। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद पिहानी एवं शाहाबाद की मतगणना कृषि उत्पादन मण्डी समिति, शाहाबाद में, नगर पालिका परिषद/पंचायत सण्डीला, बेनीगंज एवं कछौना पतसेनी की मतगणना दिव्यानन्द विद्या मन्दिर महाविद्यालय सण्डीला में नगर पालिका परिषद हरदोई एवं नगर पंचायत गोपामऊ की आईटीआई हरदोई में तथा नगर पंचायत पाली की मतगणना पंत इंटर कालेज पाली में संपन्न होगी।
जिलाधिकारी ने सभी मतगणना कार्मिकों को समय से पूर्व अपने-अपने मतगणना केन्द्रों पर पहुंच जाने के निर्देश दिये हैं। मतगणना को लेकर विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, डीडी कृषि आशुतोष मिश्र सहित अन्य अधिकारी व प्रशिक्षक मौजूद रहे। उधर एनआईसी में भी तकनीकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मतगणना एक दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी । 7 बजे सभी संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे जब कि प्रत्याशियों के एजेंटों को 7:30 बजे के करीब मतगणना स्थल परिसरों में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद करीब सुबह 8 बजे से मतपेटियों को खोलने एवं मतों की गिनती का काम शुरू होगा। इन सभी को लेकर जिला प्रशासन ने हर स्तर पर सुरक्षा एवं निगरानी के कड़े इंतजाम किए है। अफसरों द्वारा पल पल हर पल पर नजर रखी जाएगी। मतगणना को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढग़ से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यहां होगी मतगणना
-नगर पालिका परिषद हरदोई एवं नगर पंचायत गोपामऊ की मतगणना आईटीआई हरदोई परिसर में होगी।
- नगर पालिका परिषद बिलग्राम, नगर पालिका मल्लावां , नगर पालिका सांडी व नगर पंचायत माधौगंज, नगर पंचायत कुरसठ की मतगणना बीजीआरइंटर कालेज, बिलग्राम में होगी।
-नगर पालिका परिषद पिहानी, नगर पालिका शाहाबाद की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति शाहाबाद में मतगणना होगी।
- नगर पालिका परिषद सण्डीला, नगर पंचायत बेनीगंज एवं नगर पंचायत कछौना पतसेनी की मतगणना दिव्यानन्द विद्या मन्दिर महाविद्यालय संडीला में होगी ।
- नगर पंचायत पाली की मतगणना पंत इंटर कालेज पाली में होगी।
देखें वीडियो-
Published on:
30 Nov 2017 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
