हरदोई

माफियाओं पर कार्रवाई से व्यापारियों ने समारोह पूर्वक किया एसपी का अभिनंदन, उपहार में दिए सीसीटीवी कैमर

जिले में माफियाओं पर हुई कार्रवाई से मुदित व्यापारियों ने एसपी विपिन मिश्र का समारोह पूर्वक अभिनन्दन किया ।

2 min read
May 07, 2018

हरदोई. जिले में माफियाओं पर हुई कार्रवाई से मुदित व्यापारियों ने एसपी विपिन मिश्र का समारोह पूर्वक अभिनन्दन किया । शहर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से पुलिस-व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी विपिन कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि एएसपी ज्ञानंजय सिंह व सीओ सिटी प्रताप सिंह चौहान ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ एसपी विपिन मिश्र, एएसपी , सीओ सिटी को सम्मान पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। एसपी ने कार्यक्रम के समापन के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के आपसी सहयोग से नगर के मुन्ने मियां चौराहे पर लगाये गए 4 सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर उनका शुभारम्भ किया।

मजबूत व्यवस्था के लिए आमजनों का सहयोग जरूरी
एसपी विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि पुलिस आम आदमी के सहयोग के बिना कभी कानून व्यवस्था को सुदृढ़ नही बना सकती है और नगर को सुरक्षित करने के लिए व्यापार मंडल की ओर से चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मुहिम बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी थोड़ा थोड़ा सहयोग व्यापार मंडल के द्धारा किये जा रहे इस कार्य मे जरूर करें ताकि शहर के बाहर अपराधमुक्त शहर का बोर्ड लगाने का उनका सपना साकार हो सके और नगर पूरी तरह से लोगों के सुरक्षित बन सके। उन्होंने नगर के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरें लगाने में सहयोग करने वाले सभी व्यापारियों का आभार जताया।

सीसीटीवी कैमरों के जरिये पुलिस का सहयोग

व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस और व्यापारी अगर मिलकर एक साथ काम करें तो नगर सहित जिले को सुरक्षित होते देर नही लगेगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने व्यापार व आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस का हर सम्भव प्रयास करेगी। जिला प्रभारी अब्बास हुसैन ने कहा कि व्यापारियों के सहयोग से बड़ा चौराहे पर 8 सीसीटीवी कैमरें व मुन्नेमियां चौराहे पर 4 सीसीटीवी कैमरों की स्थापित किया गया है ।


कार्यक्रम का संचालन व्यापार मंडल के जिला प्रभारी अब्बास हुसैन ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष कमलेश अवस्थी, जिला महामंत्री दुर्गेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष एहसान अली, मनीष चौहान, हरिप्रसाद सिंह, लियाकत खान, आरिफ खान शानू, जुनैद सिद्दीकी, गजेंद्र सिंह व डॉ0 खुनखुन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व आम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

बंद कमरे में प्रेमी के साथ बेटी कर रही थी… पिता ने दरवाजा खोला तो मिला ये हैरान करने वाला जवाब

Published on:
07 May 2018 09:24 am
Also Read
View All

अगली खबर