
हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक महिला की मौत का संदिग्ध मामला सामने आ रहा है। जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल में महिला का शव देख सभी के होश उड़ गए। मामला अभी संदिग्ध जान पड़ रहा है। पुलिस मामले की तलाश में जुटी है। मामले में मृतका के परिजनों ने भी चुप्पी साध रखी है। लोगों का कहना है कि ससुराली जन दबंग किस्म के लोग हैं, जिनका विरोध खुद मृतका के मायके पक्ष वाले भी खुल कर नहीं कर पा रहे हैं और कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर इस घटना से पर्दा उठाया और बताया कि उक्त महिला का ससुर और देवर के साथ विवाद हुआ था, जिसको लेकर महिला थाने भी गयी थी और वहां से वापस जब घर लौटी तो उसके देवर ने ही उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।
मृतका के देवर की ओर उठ रही उंगली
हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के बेहटा धीरा गांव में एक वर्ष पूर्व लाली की शादी साजन से हुई थी। अभी तो उसके हाथों की मेंहदी भी न छूटी थी कि साल भर वैवाहिक जीवन के साथ उसके जीवन का अंत हो गया। आरोप है कि उसके देवर ने ही उसे बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में कोई भी परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पुलिस अधीक्षक का बयान
एसपी विपिन मिश्र ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है और परिजनों की तरफ मिलने वाली तहरीर के आधार के साथ ही जांच के अन्य बिंदुओं को शामिल करते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी। मामले को प्रेम प्रसंग से जोडकर भी देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीडियो में देखें- मामले में क्या पुलिस अधीक्षक ने और क्या कहा...
Updated on:
23 Dec 2017 12:35 pm
Published on:
23 Dec 2017 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
