
gang
हाथरस। हाथरस सदर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे हुए ट्रैक्टर और मारुति कार की बरामद किये हैं। ये बदमाश एमपी राजस्थान और यूपी के शहरों से चोरी कर मथुरा में फर्जी कागज बना कर बेचते थे। इनके पास से पुलिस ने तमंचे और कारतूस भी बरामद किये हैं।
कई राज्यों में दिया घटना को अंजाम
पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे एमपी,राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से बड़े बड़े वाहनों को चोरी कर उनके फर्जी कागजात तैयार कर उन्हें बेच दिया करते थे। अब तक दर्जनों वाहनों को चोरी कर बेच चुके हैं। वहीं एक ट्रैक्टर और एक मारुती कार को मथुरा बेचने जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
सभी हैं शातिर बदमाश
पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी बदमाश अखिलेश, बलदेव और किशन एक शातिर किस्म के अपराधी हैं, इन सभी बदमाशों पर हत्या, लूट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। ये लोग वाहन स्वामियों से धोखाधड़ी करके उनसे वाहन लूट लेते थे।
कबूल किए अपराध
पुलिस अधीक्षक कार्यलय में एसपी जय प्रकाश यादव, एएसपी सिदार्थ वर्मा और सीओ सिटी सुमन कनोजिया व मीडियाकर्मियों के सामने बदमाशों ने एक एक कर अपने तमाम अपराधों को कबूल किया।
Published on:
18 Oct 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
