
एटा शहर में लड़की ने अपने ही प्रेमी को जहर दे दिया। पुलिस की जांच में 3 कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। रिकॉर्डिंग में पता चला है कि जहर देने के बाद प्रेमिका चित्रा ने अपने प्रेमी अंकित को कॉल किया, ऐसा लग रहा है कि वह जानना चाहती थी कि अंकित मर चुका है या नहीं।
जहर खाने के बाद भी कुछ मिनटों तक अंकित जिंदा था
जहर खाने के बाद अंकित ने अपनी प्रेमिका को फोन किया, अंकित लंबी-लंबी सांसें ले रहा था और हांफती आवाज में हैलो-हैलो बोल रहा था, कॉल रिसिव करने के काफी देर बाद चित्रा ने जवाब दिया और कहा, कुछ न हो तो फांसी लगा लेना, गुडबाय। अंकित कहता है ओके, और कुछ खिलाना हो वो भी खिला दो। तब चित्रा कहती है बस ऐसे ही जान दे देना।
हाथरस के रहने वाले 22 साल के अंकित पुंढीर की हत्या 17 मार्च की सुबह हुई थी। इसके बाद अंकित के परिवार में तहरीर दी थी। मामले की जांच कर रही पुलिस के सामने प्रेमिका चित्रा के फोन रिकॉर्ड सामने आए। अब पुलिस ने प्रेमिका, उसके पति, उसके भाई और एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
घरवालों को पंसद नहीं थी अंकित और चित्रा की दोस्ती
चित्रा और हाथरस के रहने वाले अंकित पुंडीर का काफी समय से अफेयर चल रहा था। दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन चित्रा के घरवालों को यह पसंद नहीं था। उन्होंने चित्रा की शादी बुलंदशहर के हेमंत के साथ कर दी। इसके बाद भी चित्रा और अंकित मिलते-जुलते रहे। इससे चित्रा का भाई अमित बहुत नाराज था।
एक दिन चित्रा ने अंकित को बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। इसके बाद वह अपने घर चली गई और अंकित मैनपुरी जाने वाली बस में बैठ गया। रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसने अपने भाई को फोन कर बताया कि उसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर कुछ दिया गया है। उसे मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
Updated on:
25 Mar 2023 01:31 pm
Published on:
25 Mar 2023 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
