
Baba Hari Om Maharaj
Baba Hari Om Maharaj: हाथरस हादसे से सुर्खियों में आए भोले बाबा के बाद अब एक नए बाबा का नाम सामने आया है। यह बाबा हरि ओम महाराज के नाम से जाने जाते हैं और कानपुर देहात से ताल्लुक रखते हैं। बाबा का दावा है कि अमृत पानी से वह बीमारी से लेकर भूत-प्रेत तक सब भगा सकते हैं।
दरअसल, बाबा हरि ओम महाराज देवराहट थाना क्षेत्र के चैन का पुरवा गांव में बने शक्ति पीठ में बैठते हैं। यह बाबा वहां आए भक्तों से 20 रुपए लेते हैं और एक बोतल में फूंकते हैं, जिसे अमृत पानी का नाम दिया गया है। दावा किया जाता है कि अमृत पानी पीने से बड़ी से बड़ी बीमारी भाग जाती है। इसके साथ ही, अगर कोई व्यक्ति भूत-प्रेत के चपेट में है तो वह ठीक हो जाता है।
2 जुलाई को हाथरस के सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी गांव में भोले बाबा का सत्संग सुनने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हुई थी। सत्संग के बाद बाबा के चरणों की धूल लेने के चक्कर में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 113 महिलाएं और 7 बच्चियां शामिल हैं। इस मामले में 7 लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं।
Published on:
09 Jul 2024 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
