29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर हो या भूत…‌सिर्फ 20 रुपये में सब खत्म, हाथरस के बाद कानपुर के बाबा का नया दावा

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक बाबा ने अजीबोगरीब दावा किया है, जिसके मुताबिक वह किसी भी बीमारी का इलाज कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Baba Hari Om Maharaj

Baba Hari Om Maharaj

Baba Hari Om Maharaj: हाथरस हादसे से सुर्खियों में आए भोले बाबा के बाद अब एक नए बाबा का नाम सामने आया है। यह बाबा हरि ओम महाराज के नाम से जाने जाते हैं और कानपुर देहात से ताल्लुक रखते हैं। बाबा का दावा है कि अमृत पानी से वह बीमारी से लेकर भूत-प्रेत तक सब भगा सकते हैं।

सभी बीमारी का इलाज है अमृत पानी

दरअसल, बाबा हरि ओम महाराज देवराहट थाना क्षेत्र के चैन का पुरवा गांव में बने शक्ति पीठ में बैठते हैं। यह बाबा वहां आए भक्तों से 20 रुपए लेते हैं और एक बोतल में फूंकते हैं, जिसे अमृत पानी का नाम दिया गया है। दावा किया जाता है कि अमृत पानी पीने से बड़ी से बड़ी बीमारी भाग जाती है। इसके साथ ही, अगर कोई व्यक्ति भूत-प्रेत के चपेट में है तो वह ठीक हो जाता है।

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड में बड़ी कार्रवाई, SDM, तहसीलदार समेत 6 अफसर सस्पेंड

हाथरस हादसे में मरे थे 123 लोग

2 जुलाई को हाथरस के सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी गांव में भोले बाबा का सत्संग सुनने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हुई थी। सत्संग के बाद बाबा के चरणों की धूल लेने के चक्कर में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 113 महिलाएं और 7 बच्चियां शामिल हैं। इस मामले में 7 लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं।