2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना दुल्हन के लौटी बारात , वजह जान चौक जाएंगे आप …

दुल्हन ने चांदी के जेवरातों पर सोने की पॉलिश देख कर ससुराल जाने से इनकार कर दिया।

2 min read
Google source verification
Dulhan

Dulhan

हाथरस। जिले के थाना हाथरस गेट क्षेत्र शादी समारोह के दौरान एक दुल्हन ने अपनी विदाई से पहले ही बारात को लौटा दिया। दुल्हन ने विदा से पहले अपने जेवरातों को देखा तो वह जेवर सोने का न होकर चांदी के निकले , जिन पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था , वर पक्ष ने दुल्हन को मनाने के लिए तमाम तरिके के प्रलोभन भी दिए , लेकिन फिर भी दुल्हन अपनी जिद पर कायम रही, आखिरकार बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा। फिलहाल यह मामला शहर में चर्चा में है।


सोने की पॉलिश देख भड़की दुल्हन

शहर के गाँव दादनपुर एक युवक को शादी जालौन की युवती से तय हुई थी , शादी के लिए अलीगढ रोड स्थित एक गेस्ट हॉउस को बुक किया , जिसमे नियोजित कार्यक्रम के अनुसार लड़की पक्ष के दुल्हन को लेकर आ गए। रात में धूमधाम से बारात चढ़ी , सभी बारातियो ने जमकर शादी में कुत्फ उठाया , उसके बाद फेरो के रस्म अदायगी हुई, लेकिन जैसे ही दुल्हन को सजाने के ससुरालियों ने जो जेवर भेजे वो चांदी के निकले , जिसे पर सोने के पानी की पॉलिश हो रही थी , जिसे देखकर दुल्हन भड़क गयी और हंगामा शुरू कर दिया। इसी बात को दुल्हन ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया। दुल्हन के ससुरालियों ने दुल्हन को लाख समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी।

थाने में पहुंचा मामला

मामले की सूचना थाना हाथरस गेट पुलिस को दे दी गयी , मौके पर पहुंची डायल 100 दोनों पक्षों को थाने ले आयी , जहा दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया , लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। थाना हाथरस गेट प्रभारी योगेश कुमार सिरोही के अनुसार दोनों पक्षों को थाने लाया गया था , लेकिन कोई समझने को तैयार नहीं था , दोनों पक्षों से कोई लिखित प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है, इसलिए किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी , अगर लिखित प्रार्थना पत्र आता है , तो कार्रवाई अम्ल में लायी जाएगी।