scriptश्री दाऊजी महाराज का 108वां लक्खी मेला आज से, 20 दिन चलेगा, लाखों लोग आते हैं | Bhupendra Chaudhary l inaugurate Dauji Maharaj lakhi mela in hathras | Patrika News
हाथरस

श्री दाऊजी महाराज का 108वां लक्खी मेला आज से, 20 दिन चलेगा, लाखों लोग आते हैं

-प्रभारी मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह करेंगे शुभारंभ
-अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल शुरू होगा
-हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी

हाथरसSep 04, 2019 / 09:32 am

अमित शर्मा

Bhupendra Chaudhary

Bhupendra Chaudhary

हाथरस। ब्रज का प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का मेला (Dauji Maharaj lakhi mela । 108 वें मेला महोत्सव व अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल (Wrestling) का शुभारम्भ चार सितम्बर, 2019 से विधिवत हो जायेगा। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary मेला व विराट कुश्ती दंगल का शुभारम्भ करेंगे। कुश्ती दंगल के शुभारम्भ से पूर्व आगरा रोड (Agra road) स्थित बगीची अखाड़ा डल्ला वाली से हनुमान जी (Lord Hanuman) महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। मेला शुभारम्भ को लेकर मेला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें

नरेन्द्र मोदी 11 सितम्बर को मथुरा में, योगी आदित्यनाथ आज आ रहे

भाजपाइयों में भारी जोश व उत्साह
ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव का विधिवत उद्घाटन शाम 5 बजे होगा। जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र चौधरी पहली बार हाथरस आ रहे हैं। प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर भाजपाइयों में भारी जोश व उत्साह है। मेला में लाखों लोग आते हैं। विभिन्न प्रतियोगिताएं होती हैं।
यह भी पढ़ें

Video: रिक्शेवाले के चंगुल में फंसी कई हाईप्रोफाइल लड़कियां, ऐसे हुआ खुलासा

हनुमान जी की शोभायात्रा निकलेगी

दंगल शुभारम्भ से पूर्व हनुमान जी महाराज की विशाल शोभायात्रा आगरा रोड स्थित बगीची डल्ला वाली अखाड़ा (हन्ना सैन बगीची) से दोपहर 1 बजे शुरू होगी। शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए दंगल प्रांगण पहुंचेगी, जहां र हनुमान जी महाराज को विराजमान कर दंगल का विधिवत शुभारम्भ होगा।
यह भी पढ़ें

ताजमहल का दीदार करने के बाद प्रेमी युगल का बीच सड़क पर ड्रामा, देखें वीडियो

अग्रवाल शिविर का उद्घाटन आज
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में श्री अग्रवाल सभा द्वारा संचालित अग्रवाल शिविर का उद्घाटन 4 सितंबर को शाम 7 बजे होगा। शिविर का उद्घाटन पूर्व जयंती संयोजक श्री श्याम बिहारी अग्रवाल (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस क्लब) व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में 21 अग्रजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। 20 दिवसीय शिविर में लगातार विभिन्न कार्यक्रम होंगे। शिविर संयोजक रोविल लोहिया ने सभी जनता व अग्रवाल भाइयों से अनुरोध किया है कि शिविर उद्घाटन समारोह में भाग लेकर समाज की एकजुटता का परिचय दें। शिविर की तैयारी में गौरव अग्रवाल (बॉबी लाला), श्याम अग्रवाल, अंशुल लोहिया सह संयोजक, शरद अग्रवाल (डिब्बा वाले) अध्यक्ष, मुकेश गर्ग (महा मंत्री), विनोद अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), सुरेश चंद ठेकेदार, कैलाश चंद भगत जी, विवेक अग्रवाल (जयंती सयोंजक), श्याम अग्रवाल (प्रिया गारमेंट्स), राजेश तायल जुटे हुए हैं।

Home / Hathras / श्री दाऊजी महाराज का 108वां लक्खी मेला आज से, 20 दिन चलेगा, लाखों लोग आते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो