1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 लोगों को आवास तो 44 को मिला ई-रिक्शा

आवास और ई-रिक्शा पाने वाले लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Dec 21, 2016

DM Hathras and Beneficiaries

DM Hathras and Beneficiaries

हाथरस।
मुरलीधर गजानंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने डूडा की ओर से बनाए गए 72 आसरा आवासों में से 26 के आवंटन पत्र पात्रों को बांटे। साथ ही पंजीकृत चालकों को 44 ई-रिक्शा निशुल्क वितरित किए। आवास और ई-रिक्शा मिलने के बाद पात्र खुश थे।


गरीबों व जरूरतमंदों की हो रही है मदद

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं में शामिल ’नगरीय रोजगार तथा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम’ के तहत पात्र लाभार्थियों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान में निश्चित ही बदलाव आएगा।




हरी झंडी दिखा ई-रिक्शा किए रवाना

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने एक ई-रिक्शा में बैठकर लाभार्थी रिक्शाचालक को बधाई दी। इस कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक एके सक्सेना, डीआईओ यतीश चन्द्र गुप्ता, एमजी पॉलीटेक्निक के प्रभारी प्रधानाचार्य नसरूद्दीन खान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी मौजूद थे।




ये भी पढ़ें

image