हाथरस। जिले में एक चिकित्सक की बदसलूकी का मामला सामने आया है। यहां सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉ. राम लखन सिंह ने मरीज के साथ आये तीमारदार के साथ सिर्फ इसलिए बदसलूकी की क्योंकि उसने उन्हें अखबार पढ़ते समय डिस्टर्ब कर दिया। उन्होंने तीमारदार को काफी कुछ कहा यहां तक कि उसे धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल दिया। सारा वाक्या कैमरे में कैद हो गया।
पीड़ित शख्स सुनील कौशिक ने बताया कि वो अपने मरीज को लेकर अस्पताल आया था। मरीज के हाथ में फ्रेक्चर हो गया था। जब तीमारदार ने डॉक्टर से पूछा कि यहां प्लास्टर वाले डॉक्टर नहीं हैं, तो उन्होंने कहा यहां नहीं हैं हाथरस जाओ। डॉक्टर उस समय अखबार पढ़ने में व्यस्त थे। सुनील जी ने पूछा डॉक्टर कहां हैं तो जवाब देने के बजाय वे गुस्से में आ गए और उल्टा सीधा बोलने लगे। गुस्से में उन्होंने तीमारदार से धक्का मुक्की तक कर डाली। ये सारा मामला कैमरे में कैद हो गया।