27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रॉड करने वाली बड़ी कंपनी पर पुलिस की कार्रवाई, देखें वीडियो

पुलिस ने एक को लिया हिरासत में, फर्जी टेलीशॉपिंग कंपनी का खुलासा

2 min read
Google source verification
Fake teleshopping company

Fake teleshopping company

हाथरस। हाथरस गेट थाना पुलिस ने सीओ हाथरस के निर्देशन में कॉल सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की। नवल नगर स्थित संस्कार टेलीशॉपिंग नामक कॉल सेंटर पर छापेमारी में लाखों का ब्रांडेड कंपनियों का फर्जी माल बरामद किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। इस कॉल सेंटर पर कार्रवाई मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर फिरोजाबाद के व्यक्ति द्वारा अपने साथ संस्कार टेलीशॉपिंग के द्वारा की गई ठगी की शिकायत के बाद हुई।

यहां का है मामला
हाथरस में सैकड़ों फर्जी टेलीशॉपिंग कम्पनियों का जाल बिछा हुआ है, जो पूरे भारत के भोले भले लोगों को ठगने का काम करती हैं। ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट सामान या रद्दी मैग्जीन या अन्य कबाड़ा भेज दिया जाता है। इस बात की जानकारी पुलिस विभाग से लेकर जिला प्रसाशन के आलाधिकारियों को लगी, तो उसके बाद इन पर अंकुश लगाने की कोशिश शुरू हुई।

हजारों की संख्या में हो रहे थे पार्सल बुक
हाथरस डाकघर से रोज हजारों की संख्या में पार्सल बुक होते हैं और इतनी ही संख्या में वापिस भी आते हैं। इन फर्जी टेलीशॉपिंग कम्पनियों के पार्सलों की वजह से पिछले कुछ वर्षों में हाथरस डाकघर पार्सल बुकिंग में देश में दूसरे नंबर पर और प्रदेश में पहले स्थान पर आ गया है। कभी इन पार्सलों को खोल कर नहीं देखा जाता है, किसी को नहीं मालूम होता है की इनमें जा क्या रहा है। इनमें कुछ भी संदिग्ध सामान हो सकता है।


शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
इस फर्जी टेलीशॉपिंग कंपनी पर शिकायत के बाद कार्रवाई हुई। पुलिस कार्रवाई के दौरान कंपनी में हडकंप मच गया। अधिकतर कर्मचारी फरार हो गए, पुलिस ने एक को दबोच लिया। इस कॉल सेंटर पर कार्रवाई मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर फिरोजाबाद के व्यक्ति द्वारा अपने साथ संस्कार टेलीशॉपिंग के द्वारा की गई ठगी की शिकायत के बाद हुई।