28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO सरकारी स्कूल में टीचर ने किया तंत्र-मंत्र, दहशत में छात्र-छात्राएं

सरकारी स्कूल में टीचर ने छात्र-छात्राओं के सामने तंत्र विद्या की, बच्चे अब स्कूल में जाने से डरते हैं।

2 min read
Google source verification

हाथरस

image

Amit Sharma

Sep 20, 2017

Tantra Mantra

हाथरस। 21वीं सदी में भी विद्यालय परिसर में तंत्र विद्या आधुनिक शिक्षा को सवालों के घेरे में खड़े कर देते हैं। ऐसा ही नजारा हाथरस के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चन्द्रगढ़ी में देखने को मिला, जिसने भी ये नजारा देखा वह हतप्रभ हो गया। इस स्कूल परिसर में यहां तैनात शिक्षक जय शंकर सारस्वत बच्चों को हवन यज्ञ के माध्यम से भूत भगाने के तरीके सिखा रहे हैं, इतना ही नहीं इन्होंने स्कूल परिसर में एक हवन कुंड भी बनवाया है, जिसमें अग्नि प्रवाहित की, उसके बाद गांव की एक महिला पर इसका एक प्रयोग करके दिखलाया, कि भूत को किस तरीके से आता है और उसे किस तरीके से भगाया जाता है। हवन यज्ञ के दौरान महिला जीभ निकाले हुए नजर आ रही है।

तंत्र विद्या से बच्चे दशहत में हैं

विद्यालय परिसर में हवन यज्ञ कराते हुए एक महिला के ऊपर से तंत्र-मंत्र के जरिये महिला का उपचार कर भूत भगाने का मामला इन दिनों खासा चर्चा में है। विद्यालय में हुए इस भूतिया खेल को देख कर छात्र छात्राओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। बच्चों के अभिभावक भी इस मामले को लेकर खासे परेशान हैं। बच्चे अब स्कूल जाने से भी कतरा रहे हैं। बच्चों के मस्तिष्क पर इस वाक्या का जबरदस्त असर हुआ है। अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। मामला तूल पकड़ने के बाद अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है।


अधिकारी बोले- मामले की होगी जांच

इस तंत्र विद्या के मामले के संज्ञान में आने के बाद अधिकारी जांच का हवाला दे रहे हैं। बीएसए रेखा सुमन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है, मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी, देखना यह है कि इस तरीके से स्कूल परिसर में बच्चों को तंत्र विद्या देने वाले अपने शिक्षक पर विभाग क्या कार्रवाई अमल में लाता है।