Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hathras Car Accident: हाथरस में 20 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दो महिला और दो बच्चों की हुई मौत 

Hathras Car Accident: आगरा के एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। आगरा-अलीगढ नेशनल हाईवे पर कार ने अपना बैलेंस खो दिया जिस वजह से परिवार काल के गाल में समा गया। आइये बताते हैं पूरी घटना 

2 min read
Google source verification
Hathras Car Accident

Hathras Car Accident

Hathras Car Accident: आगरा के कमला नगर के नटराज पुरम ब्रिज विहार निवासी कारोबारी अनुज अग्रवाल शुक्रवार सुबह परिवार के साथ बुलंदशहर के बैलोंन वाली माता के मंदिर गए थे। उनके साथ उनकी 40 वर्षीय पत्नी सोनम और महज 5 साल का बेटा निताई और 12 वर्षीय बेटी धान्वी भी थी।

लौटते समय हुआ हादसा

कार में अनुज अग्रवाल के भाई सौरभ अग्रवाल का परिवार भी था। सौरभ अग्रवाल की 38 वर्षीय पत्नी रूबी थीं। उनके साथ उनका साल भर का बेटा चेतन और 9 साल का गौरांग था। बैलोंन वाली माता के दर्शन के बाद उधर से लौटते समय कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे गड्ढे में गिर गई।

कहां हुआ हादसा ?

हादसा हाथरस के आगरा-अलीगढ नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को चंदपा कोतवाली क्षेत्र में हुआ। हादसा इतना भायक था कि पूरी कार चपटी हो गई। कार आठ लोग फंसे रह गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से गाडी की छत और दरवाजों को काटकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकला।

यह भी पढ़ें: Bahraich Road Accident: पुलिया से टकराई बाइक, एक युवक की मौत दूसरा घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर

पुलिस ने क्या कहा ? 

घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। हाथरस एडिशनल एसपी अशोक कुमार ने बताया कि कार हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। 2 को आगे के इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। दो अन्य लोगों का भी इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है।

ये हुए हादसे के शिकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में सोनम (अनुज की पत्नी), निताई (अनुज का बेटा), रूबी (सौरभ की पत्नी) और चेतन (सौरभ का बेटा) की मौत हो गई है। अनुज और उनकी बेटी धन्वी एवं सौरभ और उनका बेटा गौरांग की हालत गंभीर बताई जा रही है।