Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारात से पहले दूल्हे ने जमकर किया डांस, थककर बैठा फिर उठा ही नहीं, मातम में बदली सारी खुशियां

उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक घटना सामने आई है। यहां शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। शादी के पहले दूल्हे ने जमकर डांस किया। नाचने के बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

हाथरस

image

Swati Tiwari

Nov 19, 2024

शाम का वक्त था, पूरा परिवार शादी के जश्न में डूबा था। घर में खुशी और उत्साह का माहौल था। दूल्हा और बाकी सभी घरवाले जश्न मना रहे थे। दूल्हे राजा की गाड़ी को सजाने का काम भी शुरू हो गया था। लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हुआ जिससे सारी खुशियां मातम में बदल गई। दूल्हे के लिए सजाई जा रही गाड़ी के बजाए लोग उसकी अर्थी सजाने लगे। शादी की शहनाई लोगों की चीखों और आसुओं में तब्दील हो गई।

22 साल के दूल्हे की मौत

ये पूरा मामला हाथरस के जनपद का है। हार्ट अटैक आने से यहां दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई। लड़के की उम्र 22 साल थी। वह एक प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी करता था। पिता की 14 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद घर का सारा कार्य भार शिवम के ही कंधे पर आ गया था। शिवम अपने दो छोटे भाईयों और मां के साथ रहता था। 

यह भी पढ़ें: 3000 रुपए रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुए पुलिसकर्मी, कहा- इसमें कोतवाल साहब का भी हिस्सा है

डांस करते हुए आया अटैक

शिवम मामा गंगा सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह शिवम अपनी शादी की रस्मों के दौरान डांस कर रहा था। डांस के बाद वह थककर बैठ गया। बैठने के कुछ देर बाद ही वो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक से उसकी मौत की पुष्टि की। इसके बाद पूरे घर में मातम पसर गया। लोगों की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों ने बताया कि शिवम को कोई बीमारी नहीं थी।