
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे और घटनास्थल कर निरीक्षण किया। इसके बाद अस्तपालों में जाकर करके घायलों से मुलाकात की और अधिकारियों के साथ बैठक करके स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेस करके पूरी घटना की जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इस पूरी घटना की तह तक जाने के लिए शासन स्तर पर हमने कल भी व्यवस्था बनाई थी लेकिन हमारी प्राथमिकता राहत-बचाव कार्य थी। इस हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई जो उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़े हुए थे।"
उन्होंने कहा कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जो निर्दोष लोग शिकार हुए हैं, उनके स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग बच्चों की हम 'उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बालसेवा योजना' के अंतर्गत पढ़ाई की व्यवस्था करेंगे। साथ ही मृतकों के परिजनों को केंद्र और यूपी सरकार मिलकर 4- 4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे।
सीएम योगी ने आगे कहा, "इस कार्यक्रम में जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे उनकी कथा संपन्न होने के बाद उनके मंच से उतरने के पर उन्हें छूने के लिए महिलाओं का एक दल आगे बढ़ा तभी उनके पीछे एक भीड़ गई। इसी दौरान वे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते गए। सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस पूरी घटनाक्रम के लिए ADG आगरा की अध्यक्षता में एक SIT गठित की गई है जिसने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है। कई पहलू हैं जिन पर जांच होना आवश्यक है।"
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा, "कुछ लोगों की प्रवृति होती है कि इस प्रकार की दुखद घटनाओं पर वे राजनीति ढूंढते हैं। ऐसे लोगों की फितरत है, चोरी भी और सीना जोरी भी। यह हर व्यक्ति जानता है कि उन सज्जन की फोटो किसके साथ है और उनके राजनीतिक संबंध किनके साथ जुड़े हुए हैं। आपने देखा होगा कि पिछले दिनों रैलियों के दौरान इस प्रकार की भगदड़ कहां मचती थी और कौन इसके पीछे था।"
Updated on:
03 Jul 2024 05:13 pm
Published on:
03 Jul 2024 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
