हाथरस।जिले में रिश्वत के मामलों ने एक श्रृंखला सी बना ली है, मानो योगी सरकार में रिश्वत लेना अनिवार्य हो गया हो। जी हां, हाथरस के तहसील सिकंदराराऊ के एक लेखपाल का हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाये जाने को लेकर एक किसान से 800 रुपये की मांग किये जाने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लेखपालों में हड़कम्म मच गया है।
एसडीएम सिकंदराराऊ से शिकायत
सिकंदराराऊ तहसील के गांव नौरथा के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पिछले कई दिनों से अपनी जमीन का हिस्सा प्रमाण पत्र बनबाने के लिए तहसील के चक्कर लगा रहा था। धर्मेंद्र कुमार के अनुसार लेखपाल ने हिस्सा प्रमाणपत्र बनाने के लिए 800 रुपए की मांग की और कह दिया कि इससे कम में नहीं बन पाएगा। परेशान धर्मेन्द्र कुमार ने वीडियो बना लिया और उसको वायरल कर दिया। फिलहाल किसान ने इस मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सिकंदराराऊ ज्योत्सना बंधु से कर दी है। मामले की जांच कराई जा रही है।