15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेरी सचालकों की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल

मधुसूदन डेरी की दूध की गाड़ी को रास्ते मे रोक कर रोड पर फैलाया गया सैकड़ों लीटर दूध।

2 min read
Google source verification
Milk vendors

Milk vendors

आगरा। मधुसूदन डेरी की दूध की गाड़ी को रास्ते मे रोक कर रोड पर फैलाया गया सैकड़ों लीटर दूध। लाठी डण्डे लेकर करीब आधा दर्जन लोगों ने दिया घटना को अंजाम। विरोध करने पर गाड़ी के चालक को पीटा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। थाना सादाबाद क्षेत्र के नेशनल हाइर्व 93 की है घटना।

ये था मामला
हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र के एनएच 93 पर डेरी संचालकों की दबंगई का विडियो वायरल हुआ है। आपको बता दें कि निजि डेरी संचालकों ने मधुसूदन डेरी की दूध की गाडी को एनएच 93 पर करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी डण्डों के बल पर रोक लिया और गाड़ी मे रखे दूध के कैम्परों को रोड पर फैलाना शुरू कर दिया। वहीं जब चालक ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने चालक को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल गाड़ी मालिक की तरफ से दबंग डेरी संचालकों के खिलाफ थाने मे तहरीर दी गई है, पुलिस ने विडियो के आधार पर घटना मे शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपीयों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

इसलिए जारी है हड़ताल

हड़ताली दूधियों ने बताया कि वे पशु पालकों से 32 से 34 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध खरीद कर डेयरी संचालकों को 38 रुपये में देते थे। पिछले एक सप्ताह से डेयरी संचालक 21 रुपये की दर से दूध मांग रहे थे, जबकि पशु पालक तीस रुपये से कम में दूध देने को तैयार नहीं हैं। घाटे में कारोबार करने से बेहतर है कि वे हड़ताल पर रहें। एत्मादपुर में हड़ताली दूधियों ने बैठक कर एकता का प्रदर्शन किया, तो वहीं ताजगंज क्षेत्र में भी दूधिये हड़ताल पर रहे।

ये भी पढ़ें -

UP police भी नहीं सुरक्षित, बदमाशों ने पुलिस के जवान की गाड़ी पर बोला हमला, लूट का प्रयास