
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में तीन हजार से ज्यादा लोगों ने कराईं जांचें
हाथरस। दो फरवरी 2020 से शुरु हुए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन बीते रविवार को भी किया गया। इस दौरान कुल 27 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त जांच हुई। दूरदराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले महिला, पुरुष व बच्चों सभी को मिलाकर कुल 3237 लोगों की सेहत की जांच रविवार को की गई। 150 रोगियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उच्च स्वास्थ्य इकाइयों के लिए रेफर किया गया।
बता दें कि अस्पतालों के लंबे इंतजार को खत्म करने व प्रतिदिन लोगों तक स्वास्थ्य की सेवाओं को पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग व प्राइवेट सेक्टर के 80 चिकित्सकों व 161 पैरामेडिकल अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से इस मेले का आयोजन किया गया है। मेले में स्वास्थ्य शिविर लगवाए गए हैं। 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक रविवार को जनपद में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में ओपीडी, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श आदि सुविधाएं दी जा रहीं हैं। मेले का आयोजन सुबह दस बजे से दोपहर 2.00 बजे तक किया जाएगा।
मेले में मरीजों के लिए ये सुविधाएं
बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण
नसबंदी के लिए पंजीकरण
आंखों की निःशुल्क जांच
क्षय रोग की जांच
परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क चित्रण
366 आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड भी बनाने की सुविधा
चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श
Updated on:
10 Feb 2020 12:33 pm
Published on:
10 Feb 2020 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
