
नकदी और बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस मुठभेड़, इनामी को लगी गोली
हाथरस। बाइक सवार युवक से बाइक और नकदी लूटकर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों में से मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने 15 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आये 15 हजार के इनामी बदमाश का दूसरा साथी मौके से भागने में कामयाब रहा।
15 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किये जाने का मामला जिले के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के लेहरा बम्बा का है। यहां बाइक सवार युवक से बाइक और नकदी लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को सूचना के बाद जिले की थाना सदर कोतवाली पुलिस और थाना कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने जब घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में 15 हजार के इनामी बदमाश पप्पू के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आये 15 हजार के इनामी बदमाश पप्पू का दूसरा साथी मौके से भागने में कामयाब रहा।
Published on:
02 Feb 2020 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
