
राजकीय अवकाश के बावजूद खुला यह स्कूल
हाथरस। आज जहां पूरा देश अटल जी के निधन होने पर शोक मना रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सात दिन का राजकीय शोक और एक दिन का अवकाश घोषित किया है उसके बावजूद आज हाथरस के सीमेक्स स्कूल में छुट्टी नहीं की गई जिसे लेकर अभिभावकों में रोष है। तमाम अभिभावक नाराजगी प्रकट करने स्कूल पहुंचे तो स्कूल में उनके साथ अभद्रता हुई। जिसके बाद अभिभावक उग्र हो गए और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। अभिभावकों का आरोप है कि शुक्रवार को अटल जी के निधन के बाद स्कूल में बच्चों की छुट्टी नहीं की गई।
बच्चों के साथ मारपीट करने का भी लगा आरोप
प्रदेश में अटल जी के निधन को लेकर आज राजकी अवकाश की घोषणा होने के बाद भी जब स्कूल खुला तो हंगामा होने के साथ-साथ अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर बच्चों के साथ आये दिन बेरहमी के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। वहीं खुद स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने भी स्कूल के टीचरों द्वारा पिटाई करने की बात कही। वहीं यह भी आरोप लगाया है कि फ़ीस लेट होने पर क्लास से बाहर निकाल कर जमीन पर धूप में बच्चों को बैठा दिया जाता है।
मीडिया के सामने नहीं आया स्कूल प्रशासन
इतना हंगामा और पुलिस के पहुंचने के बाद भी स्कूल प्रशासन अपनी सफाई देने या अपनी बात रखने सामने नहीं आया, इससे साफ़ प्रतीत हो रहा है की कहीं न कहीं यह सारे आरोप सही हैं। इस स्कूल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना की है।
Published on:
17 Aug 2018 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
