18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीएम अंजुम बी ने की अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े

एसडीएम ने गांव छौंक में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है। इन दोनों वाहनों से मिट्टी लदी हुई थी।

2 min read
Google source verification

हाथरस

image

Mukesh Kumar

Jan 16, 2018

SDM

SDM

हाथरस।हाथरस जिले में लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम अंजुम बी व तहसीलदार ठाकुर प्रसाद ने मंगलवार को गांव छौंक में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है। इन वाहनों से मिट्टी लदी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने वाहनों के चालकों को भी हिरासत में लिया है।


दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त
एसडीएम अंजुम बी ने बताया कि उनको काफी समय से गांव छौंक में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। स्थानीय लोगों ने अवैध खनन की शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की थी। जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया और इस दौरान उन्हें गांव छौंक में खनन होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वो तहसीदार ठाकुर प्रसाद के साथ जब गांव छौंक में खनन होने वाले स्थान पर पहुंची तो दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध रूप से खनन कर मिट्टी लादी जा रही थी। एसडीएम और पुलिस को देख खनन कर रहे लोग ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे। एसडीएम के साथ तैनात गार्डों ने दौड़कर ट्रैक्टर चालकों को पकड़ लिया। एसडीएम अंजुम बी ने बताया कि खनन करने वाले ट्रैक्टर राम इंटर प्राइजेज और वैष्णों इंटर प्राइजेज के हैं। इसमें चालक नासिर तथा एक अन्य के खिलाफ ने कार्रवाई की है।


बिना जगह चिन्हित कर जमा करते हैं चालान
सूत्रों से पता चला है कि खनन माफिया बगैर जगह चिन्हित किए खनन का चालान जमा कर देते हैं। और एक ही चालान से कई जगह पूरे वर्ष तक खनन करते है। यह भी जानकारी मिली है कि खनन माफिया चालान एक ही जगह का और एक ही समय का भरकर अधिकारियों से सांठगांठ से उसका भरपूर दुरपयोग कर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाते हैं। जानकारों का कहना है कि चालान भरते वक्त खनन की जगह और समय सीमा भी दर्ज हो जाए तो अवैध खनन पर काफी हद तक रोक लग सकती है।