
हाथरस। जनपद में इन दिनों पुलिस व प्रशासनिक कर्मियों द्वारा रिश्वत लिए जाने के मामले तेजी से सामने आ रहे है, यहां सदर तहसील के एक लेखपाल पर 2000 रुपए रिश्वत लेकर हिस्सा प्रमाण पत्र के मामले में लेखपाल पर कार्रवाई करने के बाद मामला शांत हुआ ही था, कि सादाबाद तहसील के एक लेखपाल पर जमीन की नापतोल के नाम पर 5 हजार रुपए रिश्वत लिए जाने का मामला सुर्खियों में आ गया। यहां पीड़ित किसान की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है।
जमीन की नाप के लिए दिए पैसे
थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला पचौरी निवासी किसान प्रमोद पचौरी ने क्षेत्रिय लेखपाल ह्रदेश गौतम पर अपने खेत सम्बन्धी कुछ काम कराने के लिए कई दिनों चक्कर लगाए पर लेखपाल ने उसका काम नहीं किया, किसान के मिन्नत और सिफारिश लगाने पर लेखपाल ने किसान से जल्द काम करने के नाम पर पांच हजार रुपये ले लिए पर उसकी ज़मीन की नापतोल नहीं की, जिसके बाद किसान ने उपजिलाधिकारी सादाबाद जय प्रकाश से शिकायत की।
दोषी पाए जाने पर की गई कार्रवाई
उपजिलाधिकारी सादाबाद जय प्रकाश ने मामले की जांच कराई और उसमें दोषी पाए जाने पर आरोपित लेखपाल हरदेश गौतम के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी। इस कार्रवाई से लेखपाल सतर्क हो गए हैं।
Published on:
27 Apr 2018 07:13 am
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
