20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराणा सांगा पर बयान देकर फंसे सपा सांसद, भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने पुलिस अधीक्षक को सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत में कहा गया है कि सुमन ने महाराणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है।

2 min read
Google source verification

हाथरस

image

Aman Pandey

Mar 25, 2025

UP News, hindi News

भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा हिंदू समाज के राणा संगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई है, जिसे लेकर हिंदू समाज में रोष है। हम इसकी निंदा करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने रामजीलाल सुमन की संसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सपा ने अपना घिनौना चेहरा पेश किया है, पहले हिंदू देवी-देवताओं का और फिर छत्रपति संभाजी का अपमान करती रहती है।

अखिलेश यादव ने कराई है टिप्‍पणी: शरद माहेश्वरी

शरद माहेश्वरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने राज्यसभा सांसद सुमन से राणा सांगा के बारे में अमर्यादित टिप्पणी कराई। उसकी निंदा करते हुए हम उनका बहिष्कार करते हैं। पूरा क्षत्रिय समाज इसकी निंदा करता है। हम सरकार से मांग करते हैं कि उनकी सदस्यता को समाप्त किया जाए। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। उनके इस घटिया बयान के लिए पूरे देश में विरोध हो रहा है। उनकी काली करतूतें सामने आ चुकी हैं। वह विगत कई वर्षों से राजनीति में सक्रिय नहीं थे। उन्होंने अपने को हाईलाइट करने के लिए ऐसा बयान अखिलेश यादव के कहने पर दिया है। उन्होंने यह बयान राजनीतिक स्टंट के लिए दिया है।


यह भी पढ़ें
: संभल जामा मस्जिद सदर की गिरफ्तारी पर वकीलों में आक्रोश, निकाला मार्च

ये है पूरा मामला

बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजी लाल ने संसद में राणा सांगा के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि बाबर को भारत लाने वाला राणा सांगा था, लेकिन उसकी आलोचना नहीं की जाती। उनके इस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया और भाजपा सांसदों ने विरोध जताया। उनके इस बयान को लेकर कई जगह विरोध हो रहा है। हालांकि, उन्होंने अपने बयान पर कुछ सफाई भी दी थी।