24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस फोटो के पीछे की सच्चाई जानकर सब इंस्पेक्टर को सलाम करेंगे

सोशल मीडिया पर ब्लड की जरूरत का मैसेज देखकर सब इंस्पेक्टर राहुल सांगवान ने जरूरतमंद को खुद ब्लड देकर उसका जीवन बचाया।

2 min read
Google source verification
Sub inspector

Sub inspector

हाथरस। उत्तर प्रदेश पुलिस की तमाम करतूतें आए दिन सामने आती रहती हैं जिसके कारण पुलिस प्रशासन को काफी बदनामी झेलनी पड़ती है। लेकिन हाथरस में सब इंस्पेक्टर ने ऐसा काम किया है, जिसके कारण न सिर्फ उसकी पूरे शहर में तारीफ हो रही है, बल्कि पूरे पुलिस प्रशासन की सराहना की जा रही हैं।

Must Read - यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री पर इस तारीख को आएगा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

यह है मामला
जिले की एक समाज सेवी संस्था ‘यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल’ ने सोशल मीडिया पर ए नेगेटिव ब्लड की जरूरत का मैसेज पोस्ट किया था। एक छह वर्ष के बच्चे को ब्लड की बहुत जरूरत थी और उसे ब्लड मिल नहीं पा रहा था। सोशल मीडिया का पोस्ट धीरे धीरे ग्रुप में भी वायरल होने लगा। जब ये मैसेज सब इंस्पेक्टर राहुल सांगवान तक पहुंचा तो उन्होंने उस संस्था से फौरन संपर्क साधा। राहुल ने फोन पर संस्था को बताया कि उनका ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव है। उसके बाद उन्होंने न सिर्फ उस बच्चे को रक्त देकर नया जीवन दिया बल्कि पुलिस की छवि को बदलने की ओर एक कदम भी उठाया। इसके बाद से पूरे जिले में हाथरस पुलिस चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं राहुल सांगवान की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

Read it - बहू ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, जानकार बोले अब पति के साथ नहीं रह सकती महिला

युवाओं को दिया सन्देश
सब इंस्पेक्टर सांगवान ने रक्तदान करके न सिर्फ पुलिस के रूप में अपना कर्तव्य निभाया है, बल्कि युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित किया है। उनके इस काम के लिए पुलिस प्रशासन फक्र महसूस कर रहा है। ‘यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल’ ने उनके इस काम के लिए सब इंस्पेक्टर राहुल सांगवान का धन्यवाद दिया है।

Must Read - एक भी बच्चा स्कूल जाने से छूटा तो होगी कड़ी कार्रवाई