हाथरस। उत्तर प्रदेश में भष्टाचार मिटने का नााम नहीं ले रहा है। जिलों में बैठे अधिकारी और उनके अधीनस्थ कर्मचारी आम जनता से अवैध वसूली करना बंद नहीं कर रहे। हाथरस के जिलाधिकारी कार्यलय में तैनात बाबू शशिकांत गौतम हैसियत प्रमाण पत्र की पत्रावली तैयार करने के लिए खुलेआम रिश्वत ले रहा है। 400 रूपए और 200 रूपए प्रति फाइल का रेट बता रहा है। पीड़ित किसान ने उसको अपने काम के पैसे भी दे दिए लेकिन उसकी रुपए लेते हुए वीडियो बाना ली। कुछ दिनों बाद उसे वायरल कर दिया। कलेक्ट्रेट परिसर में इस वीडियो के वायरल होने की चर्चा से हड़कंप मचा हुआ है।
बाबू 200 रूपए लेते हुए वीडियो में हुआ कैद
जिलाधिकारी के कार्यालय में तैनात बाबू शशिकांत गौतम ने हैसियत प्रमाण पत्र की पत्रावली तैयार करने के लिए पीड़ित से 400 रूपए की मांग की। काम कराने आये लोगो में से किसी ने उसकी रिश्वत लेते हुए वीडियो बना ली और उसे वायरल कर दिया।
पहले भी हुए कई वीडियो वायरल
हाथरस जिले में अब तक कई कर्मचारियों के रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो चुके हैं। जिसमें ज्यादातर लेखपाल सामने आये हैं। अभी फिलाल में समाज विकास अधिकारी ग्रामीण द्वारा हाथरस ब्लॉक में बृद्धा पेंशन के नाम पर एक महिला से 300 रूपए लेने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जिलाधिकारी ने तत्काल निलम्बन के आदेश दिए थे।