
हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र की श्री नगर नई बस्ती कॉलोनी में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक भयंकर आग लग गयी। ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की वजह से कॉलोनी में रह रहे लोगों में अफरा तफरी मच गयी और कॉलोनी के लोगों ने ट्रांसफॉर्मर में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग ने जब तक उग्र रूप ले लिया। क्षेत्रीय लोगों ने जिसकी सूचना तत्काल पुलिस और अग्निशमन को दे दी। मामले की सूचना पर दमकल भी मौके पर पंहुच गयी और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गयी,जब तक दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाती तब तक ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल चुका था ।
आग के कारण से अनजान लोग
इस भयंकर आग के कारण के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं स्थानीय निवासी सुनील कुमार जैन का कहना है कि ट्रांसफार्मर में रोजाना शार्ट सर्किट से आग लग जाती है ,बिजली विभाग कोई सुनवाई नहीं करता ,आज जब आग लगने की सुचना हमने विद्युत विभाग के जेई को दी तो उन्होंने कहा कि आग लग रही है तो लगने दें। तब हमने इसकी सूचना अग्निशमन को दी, वहीं दमकल की गाड़ी भी काफी देर बाद आई तब तक ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल चुका था ।
बड़ा हादसा होने से टाला
विद्युत विभाग की लापरवाही के नजारे आये दिन देखने को मिल जाते हैं, यहां भी आज विद्युत विभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते होते बचा। अगर क्षेत्रीय लोगों की मानें तो आग लगने के बारे में कई बार विभाग को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। विद्युत विभाग के कर्मचारी हर बार शिकायत को अनसुना कर देते हैं। अगर ट्रांसफार्मर में आग लगने के दौरान कोई विस्फोट होता तो आस पास के लोगों की जान पर बन सकती थी।सवाल यह है कि क्या विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है।
Published on:
13 Sept 2017 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
