हाथरस। जिले की सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव रुदायन के पास ग्रामीणों और स्विफ्ट गाड़ी के चालक ने एक बाइक सवार को मामूली सी बात पर इतना पीटा कि जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया। यह वाकया उस समय हुआ जब एक बाइक सवार ने स्विफ्ट गाड़ी में टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद मारपीट की नौबत आ गई। मारपीट का यह दौर काफी लंबे समय तक चलता रहा, हालांकि कुछ समझदार लोगों ने मामले को शांत कराया।
बाइक आगे निकालने के चक्कर में हुआ हादसा
जिले की कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव देदामई का रहने वाला विकास अपनी बाइक से सासनी से गांव जा रहा था, वह अपनी बाइक को थोड़ा आगे निकालने के चक्कर में था इस दौरान उसकी बाइक स्विफ्ट कार से टकरा गई। जैसे ही बाइक स्विफ्ट से टकराई तो बाइक चालक और स्विफ्ट चालक दोनों में आपस मे झगड़ा शुरू हो गया। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि गाड़ी चालक और ग्रामीणों ने मिलकर विकास की पिटाई लात घूंसों से शुरू कर दी। फिर कुछ लोगों ने आकर विकास को बचाया। फिलहाल बाइक सवार ने थाना कोतवाली सासनी में स्विफ्ट चालक के खिलाफ तहरीर दे दी है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।