हाथरस। खाद्य विभाग के लाइसेंस बनवाने के नाम पर शहर में कुछ दलाल सक्रिय हैं। यह दलाल जो खाद्य विभाग द्वारा फार्म 100 रुपए में भरकर लाइसेंस दिया जाता है। उसका यह दलाल हजारों रुपये खुलेआम वसूल रहे हैं और दलाली का विरोध करने पर लोगों को उनके प्रतिष्ठान पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापा पड़वाकर खाद्य पदार्थ का सैंपल भरवाने की धमकी देते हैं। इसका खुलासा शहर में इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में हुआ है।
ये है वीडियो में
यह वीडियो शहर की एक गली का बताया जा रहा है। जहां यह दलाल अपने घर में खुलेआम खाद्य पदार्थ बेचने का लाइसेंस बनाने के नाम पर 100 रुपये की जगह 1000 रुपये वसूल लेते हैं। दलाल द्वारा लाइसेंस के नाम पर ज्यादा पैसे लेते हुए, बिना मोहर वाला लाइसेंस देने की बात कही जा रही है। साथी उसके द्वारा यह भी कहा जा रहा है इसमें से कुछ पैसा खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी जाता है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में लाइसेंस बनाने के नाम पर कितना बड़ा गोरखधंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। जब इस वायरल वीडियो के बारे में खाद्य विभग के अधिकारियों से जानकारी की गई तो इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।