
Common Eye Problems
14 Common Eye Problems : आंखें हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण अंग हैं। आज की जीवनशैली और बढ़ती स्क्रीन टाइम के कारण हर आयु वर्ग के लोग आंखों की विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। आइए जानें सीनियर प्रोफेसर आई विभाग एसएमएस मेडिकल कॉलेज डॉ. विवेक जैन से आंखों जुड़ी आम समस्याएं और उनका इलाज।
1. मेरी मां की आंखों में पिछले चार साल से एक समस्या चल रही है। डॉक्टरों के अनुसार, आंखों में कोई नस दब गई है, जिसकी वजह से उनकी आंखें अपने आप बंद हो जाती हैं, तेज लाइट से परेशानी होती है और फोकस करने में दिक्कत होती है। डॉक्टर ने बताया है कि इस स्थिति की कोई दवा नहीं है, सिर्फ एक इंजेक्शन है जो आंखों में लगाया जाता है। एक बार यह इंजेक्शन पहले लग चुका है, जिससे टीबी की समस्या तो ठीक हो गई थी। अब फिर से डब्ल्यूपीएस इंजेक्शन की जरूरत बताई गई है। क्या इस समस्या का कोई दूसरा इलाज संभव है? क्या यह स्थिति पूरी तरह ठीक हो सकती है?- धारा
2. मेरी आंखों की पलकें बार-बार सूज जाती हैं और लाल हो जाती हैं, जिसे आम भाषा में 'कुरंजलिÓ कहा जाता है। यह कुछ समय बाद ठीक हो जाती है, लेकिन कुछ दिनों या हफ्तों में फिर से हो जाती है। कृपया बताएं कि इसका कोई घरेलू इलाज या स्थायी समाधान क्या हो सकता है?- राजेश सिखवाल गोटन
3. मेरी आयु 55 वर्ष है मेरी आंखो से कई बार पानी निकलने लगता है और जलन भी होने लगती है । कई बार आंखों से ऐसा लगता है कि आंखो में नींबू डाला हो क्योंकि ज्यादा समस्या होने लग जाती है । आंखे थकी-थकी सी महसूस होती है । इस समस्या का कोई उपचार बतायें ।- प्रताप सिंह संधू
4. मेरी उम्र 17 साल है मेरी आंखें अंदर धसती जा रही है और आंखों के नीचे हल्का काला घेरा भी दिखाई देता है। आंखे अंदर धसने को रोकने का क्या उपाय है ?- कीर्ति सिंह
5. मेरी उम्र 18 साल और मेरी आंखों में अकसर जलन होती हैं, जलन की वजह से बार-बार आंखों से पानी आने लगता हैं। इस समस्या का कोई उपाय बतायें?- कनिष्का चौधरी
6. मेरी उम्र 58 वर्ष है। पहली बार लगभग 2007 में मुझे चिकित्सक डॉ महेश पंजाबी जी द्वारा ड्राई आई बताई गई और उन्होंने कुछ आई ड्रॉप्स लिखी। उसके बाद से लेकर आज तक मैं कोटा से एम्स, नई दिल्ली तक सभी आंखों के चिकित्सकों को दिखा चुका हूं, लेकिन आराम नहीं मिला, बल्कि यह बीमारी लगातार बढ़ती ही जा रही है। वर्तमान में मैं कोटा में ही डॉ संजय गुप्ता जी का इलाज ले रहा हूं। मैने शुरू से अभी तक कई दवाइयां ले चुका हूं। कृपया समाधान बताएं कि इस बीमारी का कोई इलाज है या जिंदगी भर आई ड्रॉप डालनी पड़ेगी, क्या ये बीमारी अंधा भी कर सकती है, जानकारी और समाधान बताने का कष्ट करें।- बाल कृष्ण गुप्ता
7. मेरी उम्र 45 वर्ष है। मुझे अक्सर ऐसा लगता है कि आंखों में कुछ चला गया है, पर जब जांच करता हूं तो कुछ नहीं होता। साथ ही आंखों में खुजली और पानी आना भी लगातार बना रहता है। कृपया बताएं कि यह समस्या क्यों हो रही है और इसका इलाज क्या है?- रोहित वर्मा
8. मेरी बेटी की उम्र 12 साल है। उसकी आंखें बार-बार लाल हो जाती हैं और उनमें जलन और चुभन होती है। कभी-कभी वो आंखें मलती रहती है और आंखों के कोने से गाढ़ा सफेद या पीला पानी निकलता है। क्या यह एलर्जी हो सकती है? कृ पया घरेलू या सुरक्षित इलाज बताएं।- मालती शर्मा
9. मेरी उम्र 62 साल है और मुझे पिछले कुछ महीनों से धुंधला दिख रहा है, खासकर सुबह के समय। चश्मा पहनने के बाद भी साफ नहीं दिखता। डॉक्टर ने मोतियाबिंद की संभावना बताई है, लेकिन ऑपरेशन से डर लगता है। क्या कोई और उपाय है या ऑपरेशन जरूरी है?- कमला राठौड़
10. मेरी आंखों के नीचे हमेशा सूजन बनी रहती है और चेहरा थका-थका लगता है। लोग कहते हैं नींद पूरी नहीं होती, लेकिन मैं रोज 7-8 घंटे की नींद लेता हूं। यह आंखों से जुड़ी कोई समस्या तो नहीं है? कृपया कोई उपाय बतायें?- राजेश माथुर
11. मेरी उम्र 35 साल है और मैं कंप्यूटर पर रोज 8-10 घंटे काम करता हूं। मेरी आंखों में अक्सर थकावट, जलन और दर्द रहने लगा है। क्या यह डिजिटल आई स्ट्रेन है? इससे बचने के लिए क्या उपाय करें?- विमलेश सैनी
12. मेरी उम्र 30 साल है और मेरी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कम हो रही है। खासकर रात को कम दिखाई देता है और वाहन चलाने में परेशानी होती है। डॉक्टर ने 'नाइट ब्लाइंडनेसÓ बताया है। क्या यह ठीक हो सकता है? कोई विटामिन या घरेलू इलाज बताएं।- विजेता जैन
13. मैंने 12 साल पहले लेसिक लेजर आई सर्जरी करवाई थी, लेकिन पिछले 3-4 सालों से मेरी आंखों में फिर से कमजोरी महसूस होने लगी है। क्या यह सामान्य है या मुझे किसी प्रकार की अतिरिक्त देखभाल या उपचार की आवश्यकता है?- कीर्ति सिंह
14. मेरी उम्र 75 वर्ष है। मेरे दोनों आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन 2004 में हुआ था और उसमें लेंस लगाए गए थे। ऑपरेशन के बाद मुझे कोई समस्या नहीं थी और मैं लंबी दूरी तक गाड़ी भी चला पाता था। लेकिन पिछले 2 सालों से हार्ट की समस्या के कारण कार्डियोलॉजिस्ट ने मुझे गाड़ी न चलाने की सलाह दी है। इसके अलावा, अब दोनों आंखों पर सफेद परत जम गई है और दाईं आंख से पानी निकलने की समस्या हो रही है, जिससे मैं न्यूजपेपर भी नहीं पढ़ पा रहा हूं। मुझे यह सफेद परत आंखों के आधे कॉर्निया को ढकने लगी है। कृपया करके मुझे इस समस्या का समाधान बताएं?- जेपी पारीक
Published on:
25 Apr 2025 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

