9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कर्नाटक में 15 दवा और कॉस्मेटिक उत्पाद बैन, इसमें एक आम पैरासिटामोल ब्रांड भी शामिल

कर्नाटक राज्य के खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण विभाग ने में मैसूरु की एबन फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड की 'पोमोल-650' पेरासिटामोल टैबलेट समेत 15 दवा और कॉस्मेटिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jun 27, 2025

drug ban

Karnataka ban 15 drugs (प्रतीकात्मक फोटो)

कर्नाटक राज्य के खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण विभाग ने 15 दवा और कॉस्मेटिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन उत्पादों में एक आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली पैरासिटामोल ब्रांड भी शामिल है। मई 2025 में किए गए एक सैंपल टेस्ट के निष्कर्षों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के अधीन काम करने वाले एक विभाग ने यह सर्कुलर जारी किया है।

'पोमोल-650' पेरासिटामोल टैबलेट पर लगी रोक

बैन किए गए ब्रांड्स में मैसूरु की एबन फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड की 'पोमोल-650' पेरासिटामोल टैबलेट और मैसूरु की ही एन रंगा राव एंड संस प्राइवेट लिमिटेड का 'ओ शांति गोल्ड क्लास कुमकुम' शामिल है। यह दोनों ही चीजें अब राज्य में बैन कर दी गई है। बैन की गई चीजों की लिस्ट में कई तरह के इंजेक्शन, सिरप, टैबलेट और पशुओं की वैक्सीन का एक कॉम्पोनेंट भी शामिल है।

यह भी हुआ बैन

इसके साथ ही अल्ट्रा लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड और टॉम ब्रॉन फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के बनाए हुए कंपाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन IP, बायोन थेराप्यूटिक्स का मितु Q7 सिरप, स्वेफन फार्मास्युटिकल्स का पेंटोकोट-डीएसआर कैप्सूल और पुनिस्का इंजेक्टेबल्स प्राइवेट लिमिटेड का सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन IP 0.9% w/v भी इस सूची में शामिल है।

पशु चिकित्सा उत्पाद भी इस्तेमाल के लिए अनुपयुक्त पाए गए

सेफ पैरेंटरल्स प्राइवेट लिमिटेड के बनाए हुए कुछ पशु चिकित्सा उत्पाद, जैसे मुर्गीपालन टीकों के लिए स्टेराइल डाइल्यूएंट्स, ग्लिमिज़-2 (ग्लाइमिपिराइड टैबलेट), आयरन सुक्रोज इंजेक्शन (आइरोगैन) और पाइरेसिड-ओ सस्पेंशन जैसे अन्य दवा भी इस्तेमाल के लिए अनुपयुक्त पाई गई।

तुरंत दवाओं का वितरण रोकने के आदेश

स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अगले आदेशों तक इन उत्पादों का न तो उपयोग किया जाएगा और न ही इन्हें वितरित किया जाएगा। सर्कुलर में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, फार्मेसियों और आम जनता से सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए तत्काल इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल