9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Egg Freezing Before Chemotherapy : कीमोथैरेपी से पहले युवती ने फ्रीज कराए अंडे, ताकि ‘मां’ बनने का सपना रहे जिंदा

Egg Freezing for IVF : सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में 25 वर्षीय कैंसर पीड़िता ने कीमोथेरेपी से पहले अंडे फ्रीज कराए। यह राजस्थान का पहला सरकारी अस्पताल है जहां दो मरीजों के अंडे संरक्षित किए गए हैं।

Egg Freezing Before Chemotherapy
Egg Freezing Before Chemotherapy : कीमोथैरेपी से पहले युवती ने फ्रीज कराए अंडे, ताकि 'मां' बनने का सपना रहे जिंदा (फोटो सोर्स : Freepik)

Egg Freezing Before Chemotherapy : सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में कैंसरग्रस्त युवती (25) ने अपने अंडाशय से अंडे निकलवाकर फ्रीज कराए हैं, ताकि भविष्य में वह मां बनने का सपना पूरा कर सके। चिकित्सकों का दावा है कि महिला चिकित्सालय राजस्थान का पहला ऐसा सरकारी संस्थान बन गया है जहां दो कैंसर पीड़ित युवतियों के अंडे संरक्षित किए गए हैं।

आइवीएफ सेंटर प्रभारी डॉ. अनिता शर्मा ने बताया कि पिंकी (परिवर्तित नाम) एक निजी स्कूल में टीचर है वह पिछले डेढ़ महीने से ईविंग्स सारकोमा नामक कैंसर से पीड़ित है। उसका इलाज स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में चल रहा है और जल्द ही उसकी कीमोथैरेपी शुरू होनी है। इस इलाज का असर उसकी प्रजनन क्षमता पर पड़ सकता था, इसलिए उसने अपने अंडे फ्रीज (Egg Freezing) करवाने का निर्णय लिया ताकि वो भविष्य में मां बन सके।

यह भी पढ़े : Kills Cancer in 30 Minutes : 30 मिनट में कैंसर खत्म कर सकती हैं ये चीज, वैज्ञानिकों का दावा

माइनस 196 डिग्री में अंडे सुरक्षित:

अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशा वर्मा ने बताया कि अंडे फ्रीज (Egg Freezing) करवाने की प्रकिया अत्यंत सूक्ष्म होती है। पतली नीडल से अंडों को अंडाशय से बाहर निकालकर लिक्विड नाइट्रोजन से भरे कंटेनर में माइनस 196 डिग्री सेल्सियस पर सुरक्षित रखा जाता है। यह फर्टिलिटी संरक्षण की आधुनिक तकनीक है, जिसमें अंडे 10 वर्षों तक सुरक्षित रह सकते हैं, हालांकि विशेष परिस्थितियों में यह अवधि और बढ़ाई जा सकती है।

10 दिन में पूरी हुई प्रक्रिया

सामान्य रूप से अंडे फ्रीज (Egg Freezing) करने की प्रक्रिया में एक से डेढ़ महीने लगते हैं, लेकिन कैंसर के कारण यह पूरी प्रक्रिया केवल 10 दिन में पूरी की गई। हार्मोनल इंजेक्शन के बाद बुधवार को दसवें दिन युवती के 6 स्वस्थ अंडों को निकालकर क्रायोप्रिजर्व किया गया। डॉ. शर्मा के अनुसार अब युवती निश्चिंत होकर कैंसर का उपचार ले सकती है और शादी के बाद आइवीएफ तकनीक से मां बनने का विकल्प उसके पास रहेगा।