5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर को नॉर्मल करने के लिए ये 3 एसेंशियल ऑयल हैं बेस्ट

High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में यदि आप भी इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो ये एसेंशियल ऑयल्स काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं।  

2 min read
Google source verification
high-blood-pressure.jpg

high blood pressure : ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए कौन से एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Benefits Of Essential Oils: हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने कि बहुत ही ज्यादा आवश्य्कता होती है, ये कई सारी गंभीर बीमारियों का कारण बनती है। ये ब्लड प्रेशर, हार्ट से जुड़ी समस्यायों को बढ़ाता है। हाइपरटेंशन की समस्या को कंट्रोल करना चाहते हैं तो जीवनशैली और डाइट को नियंत्रण में रखने कि बहुत ही ज्यादा आवश्य्कता होती है। इसलिए जानिए कि ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए कौन से एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

निरोली तेल
निरोली तेल, की बात करें तो ये ऑरेंज रंग के फूल होते हैं जो आपकी स्किन में निखार लाने के बाद ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है। इसकी खुशबू मूड अच्छा हो जाता है, इसमें एंटी-हाइपरटेंशन गुण भी होते हैं, इस तेल का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो दिन मसाज कर सकते हैं।

लैवेंडर का तेल
लैवेंडर आयल की महक सबको पसंद होती है, ये एसेंशियल आयल कई सारे नेचुरल गुणों से भरपूर होता है, इसके इस्तेमाल से हाइपरटेंशन की समस्या को दूर किया जा सकता है, वहीं ये तनाव की समस्या को दूर करने में, सिरदर्द से निजात दिलाने में मदद कर सकता है। इस तेल की गंध से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या दूर होती जाती है।

मार्जोरम तेल
इस तेल के इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलशन काफी हद तक इम्प्रूव होता जाता है, वहीं ये तेल ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करता है, इस तेल का यदि आप इस्तेमाल करते हैं तो इससे दिल से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी दूर हो जाता है। ऐसे में आप मार्जोरम तेल का रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।