script4 effective weight loss tips for thyroid patients | थायराइड से हैं परेशान, वजन बढ़ रहा है? इन 4 ट्रिक्स से करें कंट्रोल | Patrika News

थायराइड से हैं परेशान, वजन बढ़ रहा है? इन 4 ट्रिक्स से करें कंट्रोल

locationजयपुरPublished: Oct 18, 2023 02:24:06 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

Thyroid: थायराइड की बीमारी के कारण अक्सर मेटाबोलिज्म कमजोर हो जाता है, वहीं थयरॉइड के पेशेंट्स को अक्सर तेजी से वजन बढ़ने कि परेशानी का भी सामना करना पड़ता है, ऐसे में जानिए कि थायराइड के पेशेंट्स यदि वेट कम करने कि सोंच रहे हैं, तो कौन-कौन से टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

thyroid.jpg
Thyroid : थायराइड की बीमारी के कारण अक्सर मेटाबोलिज्म कमजोर हो जाता है, वहीं थयरॉइड के पेशेंट्स को अक्सर तेजी से वजन बढ़ने कि परेशानी का भी सामना करना पड़ता है
Thyroid: थायराइड एक कॉमन बीमारी है, जो पुरषों से ज्यादा आमतौर पर महिलाओं को ज्यादातर होती है। थायराइड से ग्रसित पेशेंट्स को वेट लॉस में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, यदि आप थायराइड के पेशेंट हैं और वजन को कम करने कि सोंच रहे हैं तो ये आसान से टिप्स को आप फॉलो कर सकते हैं। इससे न केवल आपका वजन कम होगा बल्कि स्वास्थ्य से जुड़ी कई प्रोब्लेम्स भी दूर हो जाएंगी। जानिए इन टिप्स के बारे में।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.