
जानें कौन से एक्सरसाइज़ से आप पा सकते हैं अच्छी नींद
अगर आप चाहते हैं कि आप एक अच्छी नींद पाए तो जरूरी है कि आपका खाना पीना भी अच्छा हो । साथ ही आपका दिनचर्या भी सही हो जिसकी वजह से आप सही समय पर 8 घंटे या 7 घंटे की नींद ले सके। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आपके डाइट के बारे में बताएंगे जिसका प्रभाव आपकी नींद पर पड़ रहा है। ऐसे में कुछ फूड है जिन्हें आपको अपने डाइट में अवश्य शामिल करना चाहिए। ताकि आप एक अच्छी नींद पा सके।
दिन के दौरान खाए जाने वाले भोजन और पेय नींद की गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं आपके नींद को।
दिन में खाया गया भोजन रात की नींद को प्रभावित करता है। अधिक से अधिक वैज्ञानिक अध्ययनों से पता चलता है कि खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों का चयन, जिस क्षण उनका सेवन किया जाता है और यहां तक कि जिस तरह से आप पकाते हैं, वे हर रात सोने और अगली सुबह तक लंबे समय तक चलने वाली, आरामदायक नींद का आनंद लेने की आपकी क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं।
सुबह जरूर खाए फल
आपको अपने सुबह की शुरुआत फल से अवश्य करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको दिन के लिए भरपूर फाइबर मिल जाता है । अगर अब ब्रेकफास्ट में फल खा लेते हैं तो आपको लंच के समय कम खाना खाने से भी काम चल जाता है। और साथ ही आपके बॉडी को एक सही मात्रा में एनर्जी मिल जाती हैं।
रात को जंक फ़ूड को न खाए
अगर आप रात को सोते समय जंक फूड का सेवन करते हैं तो इसका असर आपके पूरे बॉडी पर रात भर चलता जो आपकी नींद को प्रभावित करता है इसलिए रात को आपको हल्का-फुल्का कुछ हल्दी ही खाना चाहिए।
रात में किचड़ी खाना हो सकता है अच्छा
अगर आप रात को सोते समय मील में खिचड़ी खाते हैं । तो यह आपके हेल्थ के लिए और नींद के लिए बिल्कुल सही है इससे आपके पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहेगी साथ ही आपको एक आरामदायक नींद भी मिलेगी।
गर्म पानी का सेवन करें
आप चाहे तो सुबह के दौरान और रात को सोते के समय अपने डाइट नहीं गर्म पानी को शामिल कर सकते हैं जब भी आप खाना खाने के बाद पानी पिए तो ठंडे पानी की जगह गर्म पानी पिए ताकि यह आपके पेट के पाचन क्रिया को मजबूत बनाएं।
चार बार से अधिक न खाए
यदि आप चाहते हैं कि आप की पाचन क्रिया दुरुस्त रहें और आपको अच्छी नींद मिलती रहे तो आपको दिन में कम से कम 4 बार खाना चाहिए परंतु 4 बार से अधिक आपको दिन में कभी नहीं खाना चाहिए सुबह से लेकर रात तक के खाने को मिलाकर आपको चार मिल तो लेना ही चाहिए।
Updated on:
08 Feb 2022 12:24 pm
Published on:
08 Feb 2022 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
