7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Urine Symptoms of Kidney Damage : पेशाब में रोजाना दिखें ये 5 लक्षण तो समझ जाएं किडनी हो रही है डैमेज

Urine Symptoms of Kidney Damage : अगर किडनी में दिक्कत है, तो ये संकेत पेशाब में दिखते हैं. इन निशानों को पहचानना और समय पर डॉक्टर को दिखाना बहुत ज़रूरी है, ताकि किडनी को बड़े नुकसान से बचाया जा सके. (Kidney Kharab Hone ke Lakshan)

3 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

May 31, 2025

Urine Symptoms of Kidney Damage

Urine Symptoms of Kidney Damage : पेशाब में रोजाना दिखें ये 5 लक्षण तो समझ जाएं किडनी हो रही है डैमेज

Urine Symptoms of Kidney Damage : हमारे शरीर में किडनी बहुत जरूरी अंग हैं, जो खून साफ करने और फालतू चीज़ें बाहर निकालने का काम करती हैं. हम रोज पेशाब करते हैं लेकिन क्या कभी आपने ध्यान दिया है कि आपका पेशाब कैसा दिखता है? उसका रंग, उसमें झाग या कोई और बदलाव आपकी किडनी की सेहत के बारे में बहुत कुछ बता सकता है. अगर किडनी में कुछ गड़बड़ होती है, तो इसके संकेत अक्सर पेशाब में दिखने लगते हैं. इन निशानों को पहचानना और समय पर डॉक्टर को दिखाना बहुत ज़रूरी है, ताकि किडनी को ज़्यादा नुकसान से बचाया जा सके. (Kidney Kharab Hone ke Lakshan)

पेशाब में दिखने वाले 5 ऐसे संकेत जो बताते हैं कि आपकी किडनी खतरे में हो सकती है : (Urine Symptoms of Kidney Damage )

1. पेशाब में झाग आना

    क्या आपके पेशाब में ज़रूरत से ज़्यादा झाग बनता है, और वह देर तक बना रहता है, फ्लश करने के बाद भी? ये प्रोटीन्यूरिया का लक्षण हो सकता है. जब किडनी ठीक होती हैं, तो वे प्रोटीन को शरीर में ही रखती हैं, पेशाब से बाहर नहीं जाने देतीं. लेकिन अगर किडनी खराब होने लगती हैं, तो वे प्रोटीन को छान नहीं पातीं, और वह पेशाब के साथ बाहर निकलकर झाग बनाता है. ये किडनी की बीमारी का पहला और अहम संकेत है, जिसे बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए.

    यह भी पढ़ें : Heart Blockage Symptoms : 8 शुरुआती लक्षण बताते हैं हार्ट की नसों में हो सकता है ब्लॉकेज

    2. पेशाब में खून दिखना

      अगर आपके पेशाब का रंग हल्का गुलाबी, लाल या कोका-कोला जैसा दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि पेशाब में खून आ रहा है (जिसे हेमाट्यूरिया कहते हैं). ये एक गंभीर बात है और इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. पेशाब में खून आने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे किडनी में पथरी, इंफेक्शन, गांठ या किडनी में कोई चोट. लेकिन ये किडनी की बीमारी का भी सीधा संकेत हो सकता है. अगर आपको पेशाब में खून दिखे, तो फौरन डॉक्टर को दिखाएँ.

      3. बार-बार पेशाब आना, खासकर रात में

        अगर आपको पहले से ज़्यादा बार पेशाब आता है, खासकर रात के समय, तो ये भी किडनी की समस्या का इशारा हो सकता है. स्वस्थ किडनी रात में कम पेशाब बनाती हैं, ताकि आप आराम से सो सकें. लेकिन जब किडनी ठीक से काम नहीं कर पातीं, तो वे शरीर से फालतू पानी को ठीक से निकाल नहीं पातीं, जिससे दिन और रात दोनों समय बार-बार पेशाब आता है. रात में बार-बार पेशाब करने के लिए उठना, जिसे नोक्टूरिया कहते हैं, किडनी फेल होने का एक आम लक्षण है.

        किडनी खराब होने से पहले शरीर देता है ये संकेत

        4. पेशाब की मात्रा में कमी या ज़्यादा होना

          पेशाब की मात्रा में अचानक बदलाव भी किडनी की सेहत से जुड़ा हो सकता है. अगर आपको लगता है कि आप पहले से बहुत कम पेशाब कर रहे हैं, या इसके उलट बहुत ज़्यादा पेशाब कर रहे हैं, तो ये चिंता की बात है. कम पेशाब आना (ओलिगुरिया) किडनी के ज़्यादा खराब होने का संकेत हो सकता है, जहाँ किडनी पर्याप्त पेशाब बना ही नहीं पाती. वहीं, बहुत ज़्यादा पेशाब आना (पॉलीयूरिया) भी किडनी की शुरुआती दिक्कतों का लक्षण हो सकता है, खासकर जब किडनी पानी को ठीक से कंट्रोल नहीं कर पाती हैं.

          5. पेशाब के साथ सूजन आना

            किडनी का एक बड़ा काम शरीर में पानी और ज़रूरी तत्वों का संतुलन बनाए रखना है. जब किडनी ठीक से काम नहीं करती हैं, तो शरीर में फालतू पानी जमा होने लगता है, जिससे सूजन (एडिमा) आ जाती है. ये सूजन अक्सर पैरों, टखनों, हाथों और चेहरे पर, खासकर आँखों के नीचे दिखाई देती है. अगर आपको पेशाब में बदलाव के साथ ऐसी सूजन महसूस हो, तो ये किडनी की गंभीर बीमारी का साफ संकेत हो सकता है.

            यह भी पढ़ें : Everyday Foods Damage Liver : रोजाना की ये खाने पीने की चीजें डैमेज कर रही हैं लिवर

            तो क्या करें?

            इनमें से कोई भी एक लक्षण दिखने पर भी आपको सतर्क हो जाना चाहिए. ज़रूरी नहीं कि ये सारे लक्षण एक साथ दिखें. अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण लगातार महसूस होता है, तो इसे नज़रअंदाज़ बिल्कुल न करें. अपनी किडनी को स्वस्थ रखने के लिए नियमित जांच, पौष्टिक खाना और भरपूर पानी पीना बहुत ज़रूरी है. याद रखें, अगर बीमारी का जल्दी पता चल जाए और समय पर इलाज हो जाए, तो किडनी को ज़्यादा नुकसान से बचाया जा सकता है और आप एक अच्छी ज़िंदगी जी सकते हैं. अपनी सेहत को हमेशा पहले रखें और कोई भी शक हो तो फौरन डॉक्टर से मिलें.