
According to the study, young children and people over the age of 65 are at higher risk of HMPV
HMPV Virus: HMPV को बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। यह तब पता चला कर्नाटक में ब्रोंकोन्यूमोनिया से पीड़ित दो बच्चों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों की पुष्टि के बीच अध्ययन हुआ। क्लीवलैंड क्लिनिक की रिपोर्ट का कहना है कि छोटे बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी इसका अधिक जोखिम है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर टिप्प्णी करते हुए कहा है कि यह एक वैश्विक रूप प्रसारित होने वाला वायरस है। इसका असर कमजारे इम्यूनिटी वाले लोगों में ज्यादा देखने को मिल सकता है। साथ ही कम उम्र के लोगों के भी यह घातक हो सकता है।
HMPV का जोखिम बच्चों को तो रहता ही है साथ ही यह 5 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। साथ ही जिन लोगों को इम्यून सिस्टम कमजोर है यह उन लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। रिपोर्ट कहती है कि जब किसी को HMPV पहली बार होता है तो यह उसको गंभीर रूप से बीमार कर सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि छोटे बच्चे और 65 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्क ब्रोंकियोलाइटिस और निमोनिया जैसे गंभीर श्वसन लक्षणों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।
जब भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले सामने आए तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि इस पर सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और इसको लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। जे. पी. नड्डा ने आगे कहा कि इसकी पहली बार पहचान 2001 में हुई थी और यह पूरी दुनिया में फैल रहा है। उन्होंने बताया कि एचएमपीवी सांस के जरिए हवा में फैलता है।
नड्डा ने कहा कि सभी आयु वर्ग के लोगों को सचेत रहने को लेकर कहा यह कि यह किसी भी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कर्नाटक में दो और गुजरात में एक शिशु तथा तमिलनाडु में दो बच्चे एचएमपीवी से संक्रमित पाए गए हैं।
HMPV संक्रमण के संपर्क में आने के बाद 3 से 6 दिन के अंदर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। लेकिन कई गंभीर मामलों में यह वायरस ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसी जटिलताओं का कारण बन सकता है। इसके सामान्य लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं खांसी, बुखार, नाक बंद होना, सांस लेने में तकलीफ आदि हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: HMPV वायरस पर WHO के पूर्व वैज्ञानिक पोस्ट
Updated on:
08 Jan 2025 11:30 am
Published on:
08 Jan 2025 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

