22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बथुए के साग में ये चीज मिलाने से दोगुना बढ़ जाता है स्वाद और गुणवत्ता

बथुआ, जो सर्दी के मौसम में आसानी से उपलब्ध होने वाला है, एक ऐसा पौष्टिक साग है जिसे आयुर्वेद विशेषज्ञों ने सेहत के लाभ के लिए सराहा है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी, कैल्शियम, लोहा, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम, विटामिन बी, और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे नियमित आहार में शामिल करके कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव किया जा सकता है, जैसे कि कब्ज, पेट दर्द, और त्वचा की सुरक्षा में मदद करना। इसे विभिन्न रूपों में खाया जा सकता है, जैसे कि साग, सूप, जूस, और सब्जी।

2 min read
Google source verification
bathua-greens.jpg

बथुआ, जो सर्दी के मौसम में आसानी से उपलब्ध होने वाला है, एक ऐसा पौष्टिक साग है जिसे आयुर्वेद विशेषज्ञों ने सेहत के लाभ के लिए सराहा है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी, कैल्शियम, लोहा, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम, विटामिन बी, और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे नियमित आहार में शामिल करके कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव किया जा सकता है, जैसे कि कब्ज, पेट दर्द, और त्वचा की सुरक्षा में मदद करना। इसे विभिन्न रूपों में खाया जा सकता है, जैसे कि साग, सूप, जूस, और सब्जी।

bathua-greens-benefits.jpg

बथुआ के साग में पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी 2, बी 3, बी 5, विटामिन सी, कैल्शियम, लोहा, मैग्नीशियम, मैंगनीज, फॉस्फोरस, पोटैशियम और सोडियम आदि पाया जाता है।

bathua-benefits.jpg

बथुए का साग खाने से त्वचा में निखार आता, कई रोगों से बचाव होता है।

bathua-greens-period.jpg

बथुए का साग खाना न केवल अनियमित माहवारी में मददगार है बल्कि पेट दर्द भी कम करता है। बथुआ शरीर को डिटॉक्स करने का काम भी करता है।

bathua-greens-rock-salt.jpg

सर्दी के मौसम में बथुए का साग मिलता है। आयुर्वेद विशेषज्ञों की मानें तो इसको नियमित आहार में शामिल करने से कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है। बथुए में विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है। इसके साग में सेंधा नमक डालकर खाते हैं तो लाभ दोगुना हो जाता है। जिन्हें कब्ज रहती है। वे इसको उबालकर हल्का सेंधा नमक मिलाकर खाएं।