scriptCorona Care: ठीक होने के बाद बदल दें टूथब्रश व क्लीनर | after recovery of corona remove toothbrush for this reason | Patrika News

Corona Care: ठीक होने के बाद बदल दें टूथब्रश व क्लीनर

locationजयपुरPublished: May 24, 2021 08:12:24 am

Submitted by:

Hemant Pandey

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का मरीज घर में है तो उसके टूथब्रश और क्लीनर अलग रखें। ठीक होने पर इन्हें बदल दें, नहीं तो संक्रमण दूसरों में फैल सकता है।

Corona Care: ठीक होने के बाद बदल दें टूथब्रश व क्लीनर

Corona Care: ठीक होने के बाद बदल दें टूथब्रश व क्लीनर

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का मरीज घर में है तो उसके टूथब्रश और क्लीनर अलग रखें। ठीक होने पर इन्हें बदल दें, नहीं तो संक्रमण दूसरों में फैल सकता है। संक्रमण के दौरान 2-3 बार ओरल हाइजीन का ध्यान रखें। गरारे करें। इससे वायरल लोड घटेगा।
कोरोना रोगियों में डायबिटीज की आशंका!
कई शोधों के अनुसार कोरोना के कुछ मरीजों में रिकवरी के बाद डायबिटीज की आशंका रहती है। ठीक होने के बाद अगर तेज भूख-प्यास आदि लक्षण दिखते हैं तो शुगर की जांच करवाएं। डायबिटीज का स्तर बढऩे पर कई अंगों को नुकसान हो सकता है।
ठंडी-गीली अंगुली हो तो न नापें ऑक्सीजन लेवल
पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन का स्तर नापते समय ध्यान रखें कि अंगुली गीली या ठंडी न हो। नाखूनों पर नेलपॉलिश भी नहीं लगी हो। इससे रीडिंग गलत आएगी। जांच से पहले पांच मिनट तक आराम से बैठ जाएं। अंगुलियों के स्थिर होने पर बीच वाली अंगुली में ही मशीन लगाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो