scriptबच्चों को चॉकलेट की जगह फल, सूखे मेवे खाने को दें | Allow children to eat fruits, dry fruits instead of chocolate | Patrika News

बच्चों को चॉकलेट की जगह फल, सूखे मेवे खाने को दें

locationजयपुरPublished: Feb 21, 2020 02:44:08 pm

Submitted by:

Hemant Pandey

लोग प्यार से बच्चों को टॉफी और चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। यह उन्हीं बच्चों को ही दें जो फिजिकली रूप से ज्यादा एक्टिव हों।

बच्चों को चॉकलेट की जगह फल, सूखे मेवे खाने को दें

बच्चों को चॉकलेट की जगह फल, सूखे मेवे खाने को दें

लोग प्यार से बच्चों को टॉफी और चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। यह उन्हीं बच्चों को ही दें जो फिजिकली रूप से ज्यादा एक्टिव हों। कम एक्टिव बच्चों को चॉकलेट देने से उनको नुकसान कर सकते है. जानते हैं ऐसा क्यों होता है?
टॉफी-चॉकलेट में अधिक मात्रा में आर्टीफिशियल स्वीटनर और कैलोरी होता है। पौष्टिक चीजें बिल्कुल नहीं होती हैं। इससे बच्चों में मोटापा बढऩे के साथ कम उम्र में डायबिटीज और हार्ट डिजीज की आशंका हो जाती है। इससे छोटे बच्चों में अस्थमा और एलर्जी का अटैक बढ़ सकता है। डार्क चॉकलेट में कैफीन की मात्रा अधिक होती है चॉकलेट अधिक खाने से बच्चों में तनाव, चिड़चिड़ापन बढ़ता है।
यह हो सकता है विकल्प
इनकी जगह बच्चों को मौसमी फल और सूखे मेवे गिफ्ट करें। इसेे खाने से बच्चों की इम्युनिटी बढ़ती है। बीमारियों से बचाव होगा। आप चाहें तो कम चीनी-घी की घर में बनीं मिठाइयां या फिर ड्रायफ्रूट् से बनी मिठाइयां गिफ्ट कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो