5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लैक कॉफी के कमाल के फायदे, वजन कम करने से लेकर तनाव को दूर करने तक

black coffee ke fayde: ब्लैक कॉफी का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। ब्लैक कॉफी कई सारे पोषक तत्वों के गुणों से भरपूर होता है। ब्लैक कॉफी पीने से वजन को कम करने से लेकर तनाव को दूर करने में मदद मिलती है। ब्लैक कॉफी में कैफीन, क्लोरोजेनिक एसिड, पोलीफेनॉल, और मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व ब्लैक कॉफी को स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद बनाते हैं।

2 min read
Google source verification
Amazing Benefits of Black Coffee, From Weight Loss to Stress Relief

Amazing Benefits of Black Coffee, From Weight Loss to Stress Relief

black coffee ke fayde: आज के समय में ज्यादातर लोग कॉफी पीना पसंद करते है। ब्लैक कॉफी पीने से सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं। कॉफी में विटामिन बी6, विटामिन ई, विटामिन के, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, ऊर्जा, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस, सोडियम और जिंक जैसे पोषक तत्व के गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। साथ ही ब्लैक कॉफी में कैफीन की मात्रा पायी जाती है। ब्लैक कॉफी पीने से वजन को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा ये तनाव को दूर करने में मदद करता है। तो आइए जानते हैं ब्लैक कॉफी पीने से सेहत को मिलने वाले फायदे के बारे में

ब्लैक कॉफी पीने के फायदे
1. तनाव को दूर करने में फायदेमंद
तनाव को दूर करने के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। ब्लैक कॉफी के अंदर कैफीन पाया जाता है, जो तनाव को दूर करने में फायदेमंद करता है। साथ ही ये डिप्रेशन, चिंता, ज्यादा नींद आना और सुस्ती आदि से ज्यादा परेशानियों को दूर करने में मदद करता है।

यह भी पढ़े-'रेड हॉट ड्रिंक' से हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और मोटापा दूर, जानें कैसे बनाएं

2. वजन कम करने में फायदेमंद
वजन कम करने के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। ब्लैक कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन मेटाबॉलिज्म को बढाता है, जिससे खाने से एनर्जी बनने की क्रिया में सुधार किया जा सकता है। यह शरीर में गर्मी को जनरेट कर बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में मदद करता है।

3. डायबिटीज के खतरे को कम करने में फायदेमंद
डायबिटीज के खतरे को कम करने के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। ब्लैक कॉफी शरीर में इंसुलिन के उत्पादन में मदद करती है, जिससे डायबिटीज के खतरे को कम करने में मदद मिलती है।

4. लिवर को स्वस्थ बनाने में फायदेमंद
लिवर को स्वस्थ बनाने के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि रोजाना 2 से 3 कप ब्लैक कॉफी पीने से लिवर हेल्दी बनता है। साथ ही लिवर से जुड़ी समस्याओं का खतरा भी कम होता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।