3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cashew Benefits: पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने से लेकर सूजन की समस्या को करता है दूर, जानिए भीगे काजू के सेवन से होने वाले इन फायदों के बारे में

Cashew Benefits: काजू का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन होता है, इसलिए इसे रोजाना के डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।  

3 min read
Google source verification
पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने से लेकर सूजन की समस्या को करता है दूर, जानिए भीगे काजू के सेवन से होने वाले इन फायदों के बारे में

Cashew Benefits

Cashew Benefits: काजू न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत को स्वस्थ बना के रखने में भी मदद करता है, इसमें फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, वहीं कैलोरी की मात्रा बेहद कम होती है। रोजाना भीगे हुए काजू का यदि सेवन करते हैं तो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं दूर होती जाती हैं। वहीं यदि डाइट में भीगे हुए काजू का सेवन करते हैं तो स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती जाती हैं। ये पेट दर्द से लेकर कब्ज की समस्या को दूर करने में भी बहुत ही ज्यादा मदद करते हैं।
जानिए भीगे हुए काजू के रोजाना सेवन से होने वाले इन अदभुत फायदों के बारे में।

1.हेयर फॉल की समस्या को करता है दूर
बालों टूटने-झड़ने या सफ़ेद होने कि समस्या से यदि आप परेशान रहते हैं तो भीगे हुए काजू का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। इसमें फाइबर, मैग्नीशियम, फोस्फोरस, जिंक , कैल्शियम की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। वहीं इसका सेवन खाली पेट करने से बाल लंबे और घने भी बनते हैं। भीगे हुए काजू का सेवन तो करें हैं वहीं इसके पानी को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

2.बॉडी में पोषक तत्वों की मात्रा को बढ़ाने में करता है मदद
भीगे हुए काजू के में फाइटिक एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, ये बॉडी में से मिनरल को अवशोषण करता है, यदि बॉडी में कमजोरी और थकान बनी रहती है, तो रोजाना आप भीगे हुए काजू का सेवन कर सकते हैं।

3.दांतों को बनाता है मजबूत
दांतों को मजबूत बनाना चाहते हैं और बीमारियों से दूर रखना चाहते हैं तो भीगे हुए काजू का रोजाना सेवन कर सकते हैं। भीगे हुए काजू का सेवन न केवल दांतों को मजबूत बनाता है, वहीं ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्यायों को भी दूर करता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो दांतों से जुड़ी कई गंभीर बीमरियों को दूर करता है।

4.ब्लड प्रेशर को करता है नियंत्रित
ब्लड प्रेशर यदि संतुलित नहीं रहता है तो कई प्रकार के दिल से जुड़े रोग हो सकते हैं, इसलिए दिल से जुड़ी बीमरियों से बचने के लिए आप भीगे हुए काजू को रोजाना के डाइट में शामिल कर सकते हैं। ये ऐसे तत्वों से भरपूर होते हैं जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करते हैं। ज्यादा फायदा चाहते हैं तो सुबह के नाश्ते में इसका सेवन कर सकते हैं।

5.पेट से जुड़ी समस्याओं को करता है दूर
जिन व्यक्तियों को पेट से जुड़ी समस्या रहती है, उनके लिए भीगे हुए काजू का सेवन बहुत ही ज्यादा बेहतरीन साबित हो सकता है। इसके सेवन से पेट से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती जाती हैं, जैसे कि पेट दर्द, कब्ज की समस्या आदि। वहीं ये स्टोन की समस्या से भी निजात दिला सकता है।

यह भी पढ़ें: डायबिटीज के पेशेंट्स कर सकते हैं इस हरे पत्ते के पानी का सेवन, हार्ट से जुड़ी बीमारियां भी हो जाएंगी दूर

6.सूजन की समस्या को करता है दूर
बढ़ती उम्र में अक्सर सूजन की समस्या शरीर में बनी ही रहती है ऐसे में भीगे हुए काजू का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभ पंहुचा सकता है, इसमें कैल्शियम, विटामिन और आदि सारे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो सूजन की समस्या को दूर करता है। काजू में मैग्नीशियम और कैल्शियम की मात्रा भी भरपूर होती है जो गठिया रोग में भी मददगार साबित होती है।

यह भी पढ़ें: आपकी आंखों में आता रहता पानी, तो इन गंभीर बीमारियों के हो सकते हैं संकेत

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।