
Amazing health benefits of peanut butter Peanut butter khane ke swasthya laabh
Peanut Butter Benefits: पीनट बटर का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई तरह के लाभ मिलता है। क्योंकि पीनट बटर में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, सोडियम, मैग्नेशियम, कैल्शियम और फोलेट की भरपूर मात्रा पाया जाता है जो कई बीमारियों से बचाने के साथ-साथ आपको एनर्जेटिक भी बनाए रखता है। इसलिए इसे सुपर फूड भी कहते हैं। पीनट बटर प्रोटीन और हेल्दी फैट के लिए सबसे अच्छा स्रोत मान जाता है। ये डायबिटीज से लड़ने में मदद करता है। साथ ही वजन कम करने और हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक होता है। तो आइए जानते हैं पीनट खाने की वजह से होने वाले फायदे के बारे में
पीनट बटर खाने के फायदे
1. डायबिटीज के लिए फायदेमंद
डायबिटीज में पीनट बटर का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद है। यह डायबिटीज से लड़ने में मदद करता है। इसके सेवन से खासतौर से टाइप 2 डायबिटीज के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है। पीनट बटर प्रोटीन और हेल्दी फैट के लिए सबसे अच्छा स्रोत होता है, जिसकी वजह से इन्सुलिन नियंत्रित रहता है।
2. दिल के लिए फायदेमंद
दिल को स्वस्थ रखने में पीनट बटर का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है। पी-कौमरिक नाम का एसिड पीनट बटर में पाया जाता है जो, हृदय रोगों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। साथ ही इसमें अनसैचुरेटेड फैट होता है जो, स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।
3. पाचन तंत्र को बेहतर बनाता
पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के लिए पीनट बटर का सेवन करना फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि पीनट बटर में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो पाचन तंत्र को बेहतर और मजबूत बनाने का काम करता है। नियमित रूप से पीनट बटर का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है, जो पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकता है।
4. वजन कम करने में फायदेमंद
वजन कम करने के लिए पीनट बटर का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है। पीनट बटर के एक बड़े चम्मच में 100 कैलोरी पायी जाती है। साथ ही पीनट बटर में प्रोटीन और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है। इसके सेवन से भूख भी जल्दी नहीं लगती है। नियमित रूप से पीनट बटर का सेवन करना वजन कम करने के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Published on:
30 Apr 2022 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
