scriptकैंसर में भी आयुर्वेद, योग और ध्यान कारगर | ayurveda, yoga and meditation is beneficial for cancer | Patrika News

कैंसर में भी आयुर्वेद, योग और ध्यान कारगर

locationजयपुरPublished: Feb 13, 2020 04:01:59 pm

Submitted by:

Hemant Pandey

आयुर्वेद में न केवल कैंसर से बचाव के बारे में बताया गया है बल्कि कैंसर का कारगर इलाज भी है। अलग-अलग कैंसर का इलाज भिन्न-भिन्न तरीकों से करते हैं।

कैंसर में भी आयुर्वेद, योग और ध्यान कारगर

कैंसर में भी आयुर्वेद, योग और ध्यान कारगर

आयुर्वेद में न केवल कैंसर से बचाव के बारे में बताया गया है बल्कि कैंसर का कारगर इलाज भी है। अलग-अलग कैंसर का इलाज भिन्न-भिन्न तरीकों से करते हैं। कंचनार व त्रिफला गुग्गलू, पीरकभस्म, मोती व पवार पिस्ट, ताम्रभस्म आरोग्यवर्धन, मधुविस्ट और रसायनों में च्यवनप्राश, ब्रह्म व निगुर्णी रसायन देते हैं। अगर कोलन कैंसर है तो बस्ति क्रिया करते हैं। इसके अलावा भी कई रसायन हैं। कैंसर में योग और ध्यान का बहुत महत्व है। नियमित प्राणायाण और अनुलोम-विलोम का अभ्यास करने से कैंसर से बचाव होता है। इलाज के दौरान भी इन आसनों को कर सकते हैं। इसमें कपालभाति, भस्त्रिका, नाड़ी शोधन प्राणायाम भी करना चाहिए। इनसे लाभ मिलता है लेकिन जिनको पेट का कैंसर है वे कपालभाति नहीं करें। ध्यान सभी प्रकार कैंसर में करना चाहिए। इसमें हल्दी और आंवला का अधिक उपयोग करना चाहिए। कोई भी दवा लेने से पहले या योग करने से पहले इससे जुड़े एक्सपर्ट से राय लेकर ही शुरू करें। गलत दवा या योग से नुकसान हो सकता है.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो